होम / Shoulder-Surfing: क्या है Shoulder-Surfing? जानें iphone यूजर्स इस स्कैम से कैसे रहेंगे सेफ

Shoulder-Surfing: क्या है Shoulder-Surfing? जानें iphone यूजर्स इस स्कैम से कैसे रहेंगे सेफ

• LAST UPDATED : November 24, 2023

India News ( इंडिया न्यूज ) Shoulder-Surfing: कंधे से कंधा मिलाकर चलना एक दूसरे के लिए मदद का प्रतीक है। लेकिन आज के समय में यह तहजीब स्कैमर्स के लिए राहत है। आज हम बात करने जा रहे हैं शोल्डर सर्फिंग स्कैम के बारे में जिसमें स्कैमर्स आपके पास खड़े होकर आपसे निजी जानकारी चुरा लेते हैं और आपके पूरे अकाउंट को खाली कर देते हैं। बता दें कि स्कैमर्स के द्वारा एटीएम केबिन, कॉफी शॉप, रेस्टोरेंट और कम भीड़-भाड़ वाली जगह पर आपको निशाना बनाया जाता है।

क्या है शोल्डर सर्फिंग स्कैम

इस फ्रॉड में स्कैमर्स आपके पास आकर कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हो जाते हैं। फिर जब आप अपने मोबाइल टैबलेट या किसी दूसरे गैजेट्स से निजी जानकारी भर रहे होते हैं तो, यह उसकी रिकॉर्डिंग कर लेते हैं। या तो फिर उसे याद कर लेते हैं, फिर इसके बाद स्कैमर्स आपको आपकी जानकारी के जरिए चूना लगाते हैं.

Apple करेगा शोल्डर सर्फिंग से सेफ 

एप्पल कंपनी की रिपोर्ट के अनुसार इस फोन ने हाल ही में स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए प्राइवेसी फिल्म का पेटेंट कराया है। जिसके जरिए एप्पल आपको शोल्डर सर्फिंग से बचाने में मदद करेगी। इसके साथ ही एप्पल स्क्रीन और डिस्प्ले के बीच में एक क्रिस्टल पदार्थ डालती है, जिसमें आपको एक निश्चित व्यू एंगल से क्लियर फोटे दिखेंगी। अगर आप इसे किसी और एंगल से देखते हैं तो आपकी फोन की स्क्रीन क्लियर दिखाई नही देगी। जानकारी के मुताबिक एप्पल की यह फेसिलिटी आने वाले आईफोन 16 में आपको मिलेगी।

Also Read: CNG Kit Installation: कार में CNG किट लगाते समय इन बातों का रखें ख्याल,…

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT