होम / MP News: CM मोहन प्रदेशवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात, भिंड में करेंगे रोड शो

MP News: CM मोहन प्रदेशवासियों को देंगे करोड़ों की सौगात, भिंड में करेंगे रोड शो

• LAST UPDATED : March 6, 2024

India News (इंडिया न्यूज),MP News: प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार मोहन यादव आज 6 मार्च को शहर में आयोजित सम्मेलन एवं किसान सम्मेलन में शिरकत करेंगे। इस सम्मेलन में सिंगल क्लिक के जरिए 1816 करोड़ रुपये की किसान कल्याण योजना राशि एवं 755 करोड़ रुपये की फसल बीमा योजना की राशि कार्यक्रम में भेजेंगे। जिले में 195 करोड़ 35 लाख रुपये से अधिक के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाएगा।

CM सिंगल क्लिक से भेजेंगे राशि

बता दें कि सीएम एक दिवसीय दौरे पर भिंड आ रहे है। आज सुबह 9.15 बजे भोपाल से प्लेन द्वारा रवाना होकर सुबह 10 बजे ग्वालियर एयरपोट पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 10.05 बजे हैलीकाप्टर से रवाना होकर सुबह 10.25 बजे 17वीं बटालियन में बनाए गए हैलीपेड पर पहुंचेगे। इसके बाद सीएम भिंड में रोड शो करेंगे साथ ही जनता का अभिनंदन करते हुए कार्यक्रम स्थल एमजेएस ग्राउंड पहुंचेंगे।

PM मोदी महिलाओं से करेंगे चर्चा 

इस कार्यक्रम में सुबह 11 बजे पीएम वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए भाग लेंगे। पीएम मोदी वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए देश की स्व सहायता समूह की महिलाओं से बातचीत करेंगे। पीएम के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी एमजेएस ग्राउंड पर किया जाएगा। इसके बाद 11.30 बजे सीएम जिले में आयोजित सहकारिता सम्मेलन, किसान सम्मेलन में सिंगल क्लिक के जरिए किसान कल्याण योजना और खराब मौसम की फसल बीमा योजना की राशि किसानों के खाते में भेजेंगे। सीएम दोपहर 1.45 बजे भिंड से हैलीकाप्टर द्वारा ग्राम जनोदा जिला अशोकनगर के लिए रवाना होंगे।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox