India News(इंडिया न्यूज़),Bhopal News: राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों ने आतंक मचा रखा है। बीते दिनों आयोध्या नगर थाना क्षेत्र में 3 आरावा कुत्तों ने 3 महीने के बच्चे को नोंच कर मार डालने के बाद अब अवधपुरी में 3 साल के मासूम को शिकार बनाया। सोमवार को आवारा कुत्तों ने 3 साल के बच्चे सहित करीब 4 लोगों को काट चुका है। मंगलवार को बीते 24 घंटे में राजधानी भोपाल में आवारा कुत्तों ने 40 से अधिक लोगों को काटा है।
भोपाल महापौर ने कहा कि हादसा हो जाता है तो वह मीडिया में खूब हाईलाईट होता है, लेकिन नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों को लेकर की जा रही कार्रवाई को कोई नहीं दिखाता है। आवारा कुत्तों की धरपकड़ का विरोध और निगम अमले से झूमाझटकी करने वाले तीन कुत्ता मालिकों के खिलाफ शाहपुरा पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार बता दें कि मंगलवार को बीते 24 घंटे में भोपाल के अलग-अलग क्षेत्रों में 40 से ज्यादा लोगों को आवारा कुत्तों ने शिकार बनाया है। भोपाल नगर निगम का अमला जब शाहपुरा क्षेत्र में आवारा कुत्तों को पकड़ने पहुंचा तो 3 डॅाग मालिक विरोध करने लगे। उन्होंने ही पालतू कुत्तों को खुले में छोड़ रखा था। नगर निगम की कार्रवाई का विरोध करने वाले बिंदुघाट पांडे, अंकित मिश्रा और श्वेता मिश्रा के खिलाफ पुलिस ने निगम अमले की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।