India News (इंडिया न्यूज),Bhopal News: आज भोपाल में इज्तिमा का आखिरी दिन है। आज वहां करीबन भोपाल में लाख लोगों के जुटने का आसार है। भीड़ की वजह से आज ट्रैफिक व्यवस्था बदली हुई है। कई रास्तों पर वाहनों की आवाजाही बंद है, जबकि कई रूट डायवर्ट भी कर दिए है। सीहोर से लेकर फंदा टोल नाके तक भारी वाहन, जैसे ट्रकों को रोक दिया है। सीहोर से लेकर फंदा टोल नाके तक ट्रकों की लंबी कतार है।
बता दें कि एयरपोर्ट जाने वाले वाहन भदभदा चौराहा, नीलबड़, रातीबड़, झागरिया रोड से खजूरी बायपास और मुबारकपुर होकर जाएंगे। साथ ही रेलवे स्टेशन जाने वाले वाहन रोशनपुरा से बोर्ड ऑफिस चौराहा, चेतक ब्रिज, प्रभात चौराहा, अस्सी फीट रोड से प्लेटफॉर्म-1 की ओर आना जाना कर सकेंगे।
बता दें कि सागर, छतरपुर, दमोह, रायसेन, होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की तरफ आने वाली बसें मिसरोद, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका, सांची दुग्ध संघ होते हुए ISBT पहुंचेंगी। ये बस नादरा बस स्टैंड की ओर नहीं जा सकेंगी। इंदौर की बस हलालपुरा बस स्टैंड तक आएंगी। वहीं, गुना, राजगढ़, ब्यावरा की बस श्यामपुर, परवलिया, मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क बैरागढ़ होकर हलालपुरा जाएगी। विदिशा की बसें सूखी सेवनिया से भानपुर चौराहा पर खत्म होंगी। बैरसिया की बसें तारा सेवनिया से परवलिया रोड, खजूरी सड़क होकर हलालपुरा बस स्टैंड होकर पहुंचेंगी।
ये भी पढ़ें: MP CM: ऐसे चुना जाएगा एमपी का मुख्यमंत्री? जानें कब क्या होगा?