होम / Ganesh Chaturthi in CM House: सीएम हाउस में बप्पा का गृहप्रवेश, ढोल नगाड़ों के साथ किया गया स्वागत

Ganesh Chaturthi in CM House: सीएम हाउस में बप्पा का गृहप्रवेश, ढोल नगाड़ों के साथ किया गया स्वागत

• LAST UPDATED : September 19, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Ganeshi Chaturthi in CM House: गणेश चतुर्थी का त्योहार देश भर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। गणेश चतुर्थी के मौके पर मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह के निवास पर भगवान गणेश की प्रतिमा विरजमान किया गया है। मुख्यमंत्री शिवारज इस मौके पर भक्तिमय माहौल में नजर आएं। इस दौरान वो खुद गणेश भगवान की मूर्ति लेने माता मंदिर के पास प्लेटिमा प्लाजा पहुंचे। जहां से उन्होंने भगवान गणेश की प्रतिमा को ढोल नगाड़ों के साथ अपने घर ले गएं। इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए सबको गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं दी है।

  • गणेश भगवान की मूर्ति लेने माता मंदिर के पास प्लेटिमा प्लाजा पहुंचे
  • प्रदेशवासीयों को दी शुभकामनाएं

हर साल मूर्ति स्थापित

उन्होंने कहा कि इस पावन पर्व पर हम भगवान गणेश से कामना करते है कि उनकी कृपा प्रदेश की जनता पर बनी रहे। हमारे प्रदेशवासी की जिंदगी में सुख-समृद्धि आए। बता दें कि सीएम हाउस पर गणेश चतुर्थी के मौके पर हर साल मूर्ति स्थापित की जाती है। जिसके बाद दस दिनों तक पर्व का माहौल बना रहता है। वहीं खुद मुख्यमंत्री हर वर्ष खुद भगवान गणेश की प्रतिमा को लेने पहुंचते हैं। जिसके बाद पूरे धूमधाम के साथ गणेश भगवान का गृह प्रवेश कराया जाता है।

विराजमन करने का शुभ मुहूर्त

मिली जानकरी के मुताबिक गणेश भगवान की मूर्ति विरजमान करने का शुभ मुहूर्त दोपहर 1 बजकर 43 मिनट तक ही था। मध्यप्रदेश में पूरे धूमधाम से इस पर्व को मनाया जाता है। जगह-जगह पर पंडाल लगाए जाते हैं और प्रदेशवासी अपने-अपने रिती रिवाज के साथ पूजा अर्चना करते हैं। ये पूजा 10 दिनों तक लगातार की जाती है। जिसके बाद भगवान गणेश की मूर्ति को विर्सजित कर दिया जाता है।

Also Read: