होम / Lokpath Mobile App: अब बस गड्ढों की फोटो खींच कर भेजने से होगा काम

Lokpath Mobile App: अब बस गड्ढों की फोटो खींच कर भेजने से होगा काम

• LAST UPDATED : July 2, 2024

India News (इंडिया न्यूज़), Lokpath Mobile App: मध्य प्रदेश की सरकार ने एक नया कदम बढ़ाया है जिससे स्थानीय समुदाय को लाभ मिलेगा। जानकारी के मुताबिक मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ‘लोकपथ मोबाइल एप’ का लोकार्पण किया है, जिससे राज्य के नागरिकों को सड़कों की खराब स्थिति की शिकायत करने में आसानी होगी। इस एप से अब शिकायत करना ग्रामीणों के लिए आसान हो जायेगा। किसी को इस एप के माध्यम से लोग गड्ढों की फोटो खींच कर भेज सकते हैं, जिससे संबंधित अधिकारियों द्वारा तत्काल कार्रवाई की जाएगी। सीएम डॉ. मोहन यादव ने इस एप के लोकार्पण के दौरान कहा, “लोकपथ मोबाइल एप नागरिकों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।

जानें अन्य जानकारी

इस कदम से लोगों को अब किसी चिट्ठी, कार्यलय या स्थान पर जाके मामले की शिकायत करने की जरुरत नहीं होगी। लोग अब सड़कों की खराब हालत की जानकारी सीधे सरकार तक फोटो खींच कर एप के माध्यम से पहुंचा सकते हैं और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।” इस एप का उद्देश्य राज्य की सड़कों को बेहतर बनाना और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। एप में गड्ढों की फोटो अपलोड करना है और परेशानी बता कर भेज देना है। लोकपथ मोबाइल एप के जरिए शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया काफी सरल है। लोग यह उम्मीद जता रहे है की इस एप के माध्यम से काम में तेजी और सरकार की तरफ से नतीजा जल्द देखने को मिलेगा, इससे न केवल सड़कों की गुणवत्ता में सुधार होगा, बल्कि नागरिकों का सरकार पर भरोसा भी बढ़ेगा।