India News(इंडिया न्यूज़), MP News: अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में प्राण प्रतिषठा समारोह होने वाला है। राममंदिर के उद्घाटन और रामलला के दर्शन करने के लिए लोग बेहद ही उत्साहित हैं। हर कोई अयोध्या जाने को लेकर उत्सुक है। इस बीच सीएम भोपाल के गोविंदपुरा इलाके में पहुंचे और लोगों को अयोध्या के लिए निमंत्रण दिया।
मुख्यमंत्री ने अक्षत टोली में शामिल होकर जनता को निमंत्रण देने पहुंचे और अयोध्या जाकर रामलला के दर्शन करने की लोगों से अपील की। सीएम मोहन ने कहा कि ‘मैं लोगों को अयोध्या का निमंत्रण देने आया हूं. जैसा कि हमारे माननीय मोदी जी ने अपील की है कि 22 जनवरी को न आकर अन्य किसी दिन अयोध्या आएं, तो वही निमंत्रण देने आया हूं। हम पहले ही बोल चुके हैं कि अयोध्या जाने वाले रामभक्तों का स्वागत भी किया जाएगा।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भोपाल के भानपुर स्थित पारसधाम कॉलोनी में आयोजित "अक्षत वितरण गृह संपर्क अभियान" में सहभागिता की एवं 22 जनवरी को अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए नागरिकों को निमंत्रण दिया। @DrMohanYadav51 pic.twitter.com/OVHq29HSt1
— Chief Minister, MP (@CMMadhyaPradesh) January 2, 2024
22 जनवरी को अयोध्या के राम मंदिर में रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा का समारोह होने वाला है। ऐसे में प्रभु राम की सेवा के लिए विभिन्न राज्यों से कुछ न कुछ आ रहा है। तो वहीं भोपाल के एक पर्यावरण प्रेमी और नर्सरी संचालक को अयोध्या के मंदिर परिसर को हरा-भरा रखने की जिम्मेदारी मिली है, जिसके तहत भोपाल में तैयार किए पांच प्रकार के फूलों के 35 हजार छोटे-बड़े पौधों के अलावा ग्रास व पेड़ ट्रक में भरकर अयोध्या भेजे गए है।
ये भी पढ़ें :