होम / NCERT Books: NCERT ने किया बड़ा बदलाव, अब बच्चों को पढ़ाया जाएगा INDIA की जगह BHARAT

NCERT Books: NCERT ने किया बड़ा बदलाव, अब बच्चों को पढ़ाया जाएगा INDIA की जगह BHARAT

• LAST UPDATED : October 25, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), NCERT Books: NCERT की किताबों में एक बदलाव किया गया है। सभी किताबों में “इंडिया” को बदलकर “भारत” करने के सुझाव को कमेटी के सदस्यों ने मंजूरी दे दी है। NCERT के अगले सेट की सभी बुकों में इसे लागू किया जाएगा। ये प्रस्ताव पैनल के सामने कई महीनों से रखा गया था। अब इसे स्वीकार कर लिया गया है।

अगले सेट की किताबों में बदलेगा नाम 

बता दें कि पैनल के सभी सदस्यों में से एक सीआई इसाक ने बताया कि एनसीईआरटी किताबों के अगले सेट में इंडिया का नाम बदलकर भारत किया गया है। हालांकि ये प्रस्ताव कुछ महीने पहले ही दिया गया था जो अब स्वीकार कर लिया गया है। समिति ने बुकों में “हिंदू विक्ट्रीज” को उजागर करने की भी सिफारिश की है। इसने किताबों में ‘प्राचीन इतिहास’ के स्थान पर ‘शास्त्रीय इतिहास’ को शामिल करने की सिफारिश की गई है।

विदेश मंत्री ने कहा…

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा था कि ‘भारत’ शब्द का अर्थ संविधान में परिलक्षित होता है। “India, यानी Bharat, संविधान में है। कृपया, मैं सभी को इसे पढ़ने के लिए आमंत्रित करूंगा, ”जयशंकर ने समाचार एजेंसी ANI से बात करते हुए कहा था।

ANI ने ट्वीट कर दी जानकारी

Also Read: Putin Cardiac Arrest: पुतिन को आया हार्ट अटैक, जानिए कैसी है…

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox