India News(इंडिया न्यूज़),Agniveer: आज जबलपुर में अग्निवीर सैन्य पुलिस के रूप में महिला अभ्यार्थी के लिए रैली का आयोजन किया जाएगा। 805 महिला उम्मीदवारों ने अप्रैल 2023 में कामन एंट्रेंस एग्जाम पास किया। पहले चरण में छत्तीसगढ़ से 103 और एमपी से 702 उम्मीदवारों ने सफलता हासिल की है।
सिलेक्टेड उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड मुख्यालय भर्ती जोन उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजे गए है। महिला अग्निवीर बनने बुधवार को रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय खेल परिसर में पहुंचकर अपना दम दिखाएंगी।
इसमें महिला उम्मीदवारों को 1600 मीटर की दौड़ को पूरा करना होगा। साथ ही 3 फीट ऊंची कूद और 10 फीट लंबी कूद की प्रक्रिया में महिला उम्मीदवारों को शामिल होने का भी मौका मिलेगा। जिसको लेकर रादुविवि खेल परिसर में सेना भर्ती कार्यायल की और से तैयारी की गई है। मौसम खराब होने के वजह से के चलते सेना भर्ती कार्यालय प्लान बी पर भी काम कर रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार उम्मीदवारों के दस्तावेंजो से लेकर बायोमेट्रिक जांच के लिए अलग से सेल है। जिसमें सेना के कर्मचारी तैनात रहेंगे। वहीं प्रमाण-पत्रों की जांच के बाद महिला उम्मीदवार मैदान में दौड़, लंबी कूद और ऊंची कूद की प्रक्रिया में हिस्सा ले पाएंगी।
Also Read: Jail Warder Recruitment: 12 वीं पास युवाओं के लिए निकली है सरकारी नौकरी, जल्दी…