होम / मुंबई में खुला एप्पल का पहला स्टोर, टीम कुक ने किया उद्घाटन

मुंबई में खुला एप्पल का पहला स्टोर, टीम कुक ने किया उद्घाटन

• LAST UPDATED : April 18, 2023

Apple Store: अमेरिकी टेक जाइंट एप्पल ने आज देश की आर्थिक राजधानी कही जानी वाली माया नगरी मुंबई में देश का पहला ऑफिशियल ‘एप्पल स्टोर’ का उद्घाटन किया है। इस स्टोर का उद्घाटन खुद एप्पल के सीईओ टिम कुक ने आज सुबह 11 बजे किया। टीम कुक ने स्टोर का दरवाजा खोल कर स्टोर का उद्घाटन किया और लोगों के साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।

स्टोर का नाम है ‘एप्पल बीकेसी’

एप्पल ने यह स्टोर मुकेश अंबानी के जियो वर्ल्ड ड्राइव मॉल में ये या खुले इस स्टोर के बाद अब दुनिया भर के 25 देशों में एप्पल के कुल 551 स्टोर हो गए है।
एप्पल ने अपने मुंबई आउटलेट का नाम एप्पल बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) रखा है। मुंबई रेलवे स्टेशन यानी मुंबई सेंट्रल से इस एप्पल स्टोर की दूरी करीब 14 किलोमीटर है।

स्टोर का डिजाइन मुंबई टैक्सी के तर्ज पर

एप्पल ने अपने इस स्टोर का डिजाइन मुंबई की मशहूर, ‘काली पीली’ टैक्सी का आधार पर रखा है। इस स्टोर का किराया हर महीने 42 लाख रुपए है। आज से ठीक दो दिनों के बाद 20 मार्च को एप्पल दिल्ली में पहला और देश में दूसरा स्टोर खोलेगा जिसके बाद दुनिया भर में एप्पल के कुल 552 स्टोर हो जायेंगे।

एप्पल स्टोर की खासियत

ऑफिशियल स्टोर में मैनेजमेंट काफी अच्छा होता है और ग्राहकों को प्रोडक्ट डेमो के लिए भी इंतजार नहीं करना पड़ता।

एप्पल अपने हर स्टोर का डिजाइन एकदम अलग रखता है, मुंबई में टैक्सी की के तर्ज पर स्टोर बनाई गई है तो वही न्यूयॉर्क स्टोर क्यूब शेप का है।

एप्पल स्टोर में ग्राहक अपने मैकबुक या आईमैक जैसे प्रोडक्ट को अपने हिसाब से कॉन्फिगर करवा सकते है, यह सुविधा रिसेलर्स के पास नहीं मिलती।

ये भी पढ़े : 2023 का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे नरोत्तम मिश्रा? आज आएगा SC का फैसला