होम / Gwalior: ईमानदार बच्चों को पुलिस ने कंधे पर बैठाकर मेला घुमाया, जानिए क्या है पूरा मामला 

Gwalior: ईमानदार बच्चों को पुलिस ने कंधे पर बैठाकर मेला घुमाया, जानिए क्या है पूरा मामला 

• LAST UPDATED : January 29, 2024

India News (इंडिया न्यूज), Gwalior: ग्वालियर में व्यापार मेले का आयोजन हो रहा है, इस मेले में एक व्यक्ति का पर्स खो गया, पर्स में पैसे भले ही मात्र ढाई हजार रुपए थे, लेकिन बहुत जरूरी दस्तावेज भी थे, एक बच्चे को यह बैग मिला, तो बच्चे ने थाने पहुंचकर लौटा दिया, लेकिन पुलिस ने पैसे लौटाने वाले बच्चो को बदले में ऐसा अनोखा उपहार दिया कि देखने वाले भी दंग रह गए, पुलिस ने इस ईमानदार बच्चो को न सिर्फ माला पहनाकर स्वागत किया, बल्कि उसे अपने कंधे पर बैठाकर पूरे मेले में घुमाया।

यह है पूरा मामला

फूल बेचने वाले एक गरीब माली का पर्स मेले में गिर गया था, जिसमें 2500 रुपए और ज़रूरी दस्तावेज थे, 8 साल के आर्यन मीणा और उसकी छोटी बहन को पर्स मिला, उन्होंने तत्काल माता-पिता को बताया, इसके बाद वे सभी लोग मेला स्थल के पुलिस कंट्रोल रूम पहुंचे और उन्होंने पुलिस को वह पर्स देकर बताया कि यह पर्स बच्चों को मेले में किसी का गिरा हुआ मिला है,  पुलिस ने पर्स के मालिक को बुलाया, तो पर्स देखकर उसकी पत्नी भावुक होकर रोने लगी।

Latest and Breaking News on NDTVसोशल मीडिया पर पोस्ट किया वीडियो 

यहां मौजूद बेहट के SDOP और मेला प्रभारी संतोष पटेल ने दोनों बच्चों को माला पहनाई, औऱ फिर बच्चों को पुलिस के जवानों ने अपने कंधो पर बैठाकर पूरे मेले में घुमाया और उसके बाद उनके माता-पिता सहित सभी को पुलिसकर्मियों ने अपने हाथों से चलाकर झूला भी झुलाया, इसके साथ ही इसी तरह ईमानदारी दिखाने वाले व्यक्तियों को इससे भी बेहतरीन ईनाम देने की घोषणा की, जब बच्चे से पूछा कि पैसों से भरा पर्स क्यों वापस किया? तो जवाब था कि मुझे बेईमान नहीं बनना और चोर तो बिलकुल नहीं बनना है।

Read More: