होम / MP Election Results: कमलनाथ की हार-जीत पर लगी थी शर्त, गौशाला को दान दी गई राशि

MP Election Results: कमलनाथ की हार-जीत पर लगी थी शर्त, गौशाला को दान दी गई राशि

• LAST UPDATED : December 6, 2023

India News (इंडिया न्यूज), MP Election Results: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की वोटिंग से पहले छिंदवाड़ा में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष व पूर्व सीएम कमलनाथ की हार-जीत पर शर्त लगी थी, शर्त के मुताबिक अगर कमलनाथ हारते तो संबंधित व्यक्ति को 10 लाख रुपये मिलने थे, वहीं, कमलनाथ के जीतने पर दूसरे व्यक्ति को 1 लाख रुपये मिलने थे, कमलनाथ चुनाव जीत गए और संबंधित व्यक्ति को 1 लाख रुपये भी मिल गए, ये राशि को गौशाला में दान कर दिया गया है।

जानें क्या था मामला

आपको बता दें कि छिंदवाड़ा शहर के MPEV के ठेकेदार प्रकाश साहू और राममोहन साहू के बीच कांग्रेस उम्मीदवार कमलनाथ और BJP प्रत्याशी बंटी साहू की हार-जीत को लेकर शर्त लगाई थी, शर्त के मुताबिक, राममोहन साहू ने विवेक बंटू साहू औऱ प्रकाश साहू ने कमलनाथ के जीतने पर शर्त लगाई थी, इस शर्त का बाकायदा करारनामा हुआ था, शर्त के अनुसार अगर BJP कैंडिडेट विवेक बंटू साहू चुनाव जीतते तो वो राममोहन साहू को 10 लाख रुपये देते जबकि कमलनाथ के चुनाव जीतने पर राममोहन साहू प्रकाश साहू को शर्त के 1 लाख रुपये देते, कमलनाथ चुनाव जीत गए और परिणाम के बाद राममोहन साहू द्वारा 1 लाख रुपए की राशि प्रकाश साहू को दे दी।

गौशाला में दान दी राशि

प्रकाश साहू को कमलनाथ की जीत पर मिले शर्त के 1 लाख रुपए उन्होंने गौशाला को दान कर दिए हैं, प्रकाश साहू ने जीत की राशि छिंदवाड़ा पाठाढाना स्थित गौशाला में गायों के भूसे और चारे के लिए दान कर दी, इस मौके पर उनके साथ राजेन्द्र अल्डक, योगेन्द्र दाढ़े, दिनेश साहू, अनु शिवारे, अशोक, सुनील यादव व चंदन डहाके भी उपस्थित रहे।

Read More: