उज्जैन। मध्यप्रदेश में लगातार रेत माफिया बैखोफ होकर रेत का अवैध खनन कर रहे है। जिसके चलते खनिज विभाग ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रहा है। इसी कड़ी में खनिज विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए। अधिकारियों ने उज्जैन की रेती मंडी में छापा मार है।
जिसके चलते खनिज विभाग ने 9 ट्रैक्टर ट्राली जब्त किए हैं। इन ट्रैक्टर ट्रालियों में शिप्रा नदी से निकाली गई रेत को लाकर बेचा जा रहा था। मध्यप्रदेश में नदियों से रेत निकालने पर रोक लगी हुई है।
बता दें कि उज्जैन के आसपास सभी नदियों से रेत निकालने पर रोक लगी हुई है। इसके बावजूद रेत माफिया शिप्रा नदी से रेत निकालकर बाजार में बेचे जाने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिसके चलते इस की शिकायत के आधार पर उज्जैन के आगर मार्ग पर स्थित रेती मंडी में छापामार कार्रवाई की गई है। जिसमें 9 ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त की गई है। जानकारी मिली है कि सभी ट्रैक्टर ट्रॉली पर केस बनाकर कलेक्टर न्यायालय में पेश किया जाएगा। साथ ही इन पर लाखों रुपये का जुर्माना भी लगेगा।
गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में रेत माफियों में प्रशासन का जरा सा भी डर नहीं बचा है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब मध्यप्रदेश से रेत के अवैघ कारोबार कि एक भी खबर सामने ना आए। अब तो शायद यह बहुत ही आम बात हो गई है। जिसके चलते प्रदेश सरकार को सख्त कदम उठाने की आवश्यकता है।
यह भी पढ़ें: मानवता को शर्मसार करने वाली घटना, 2 किलोमीटर तक परिवार ठेले पर लेकर गया शव
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…