India News (इंडिया न्यूज)Suicide Case,भोपाल: मध्यप्रदेश की रहने वाली एक छात्रा ने कोटा में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया है। छात्रा कोटा के एक कोचिंग के माध्य से नीट परीक्षा की तैयारी कर रही थी। छात्रा की पहचान सागर मध्य प्रदेश की रहने वाली छात्रा राशि जैन के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची कोटा की जवाहर नगर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजावा दिया है।
मामले को लेकर छात्रा के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि आज परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। पुलिस ने यह भी बताया कि अभी तक साफ नहीं हो सका है कि इस छात्रा ने सुसाइड क्यों किया। फिलहाल पुलिस इस मामले में जांच पड़ताल कर रही है। जिसके चलते पुलिस ने हॉस्टल में रह रही छात्राओं और कोचिंग संस्थान से लेकर कई लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके अलावा छात्रा के परिजनों से भी पूछताछ की जाएगी।
पुलिस ने आशंका जताई है कि छात्रा ने परीक्षा के तनाव में आकर इतना बड़ा कदम उठाया है। हालांकि उसके साथ रहने वाली अन्य छात्राओं ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह काफी होशियार और सुलझी हुई थी। ऐसे में अचानक उसके इतने बड़े कदम से सवाल भी खड़े हो गए हैं।
ये भी पढ़े: आज कर्नाटक के चुनावी दौरे पर रहेंगे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, करेेंगे तीन विधानसभा सीटों पर प्रचार