India News (इंडिया न्यूज़),Anti Mafia Campaign, MP: खंडवा में एंटी माफिया अभियान के तहत जिला प्रशासन, नगर निगम और पुलिस की संयुक्त टीम ने कड़ी कार्रवाई की है। यहां चिन्हित गुंडे, बदमाश और माफियाओं के अवैध और अतिक्रमण किए निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है। वहीं कुछ ऐसे मकान भी खाली कराए गए हैं, जिन पर बदमाशों ने कई साल से कब्जा कर रखा था। बड़ी कार्रवाई के साथ ही चेतावनी दी गई है कि एंटी माफिया अभियान जारी रहेगा।
पुलिस और जिला प्रशासन के अफसरों ने जानकारी दी है कि एंटी माफिया अभियान के तहत अवैध और अतिक्रमण की गई संपत्तियों को चिन्हित कर उन पर बुलडोजर चलाने की जिम्मेदारी नगर निगम को दी गई हैं। निगमायुक्त ने कहा कि लगातार ऐसी संपत्तियों को चिन्हित किया जा रहा है। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।
एंटी माफी अभियान के तहत पुलिस ने 30 गुंडे, बदमाश और माफिया को चिन्हित किया है। इसके बाद जिला प्रशासन और नगर निगम के सहयोग से इनकी कुंडली खंगाली गई है। आज तीनों थाना क्षेत्र का पुलिस बल और राजस्व तथा निगम अमले को साथ में लेते हुए एसडीएम सीएसपी और नगर निगम आयुक्त के निर्देशन में कार्रवाई की गई है। इसके बाद मोघट थाना क्षेत्र के इमलीपुरा, भैरव तालाब क्षेत्र और कोतवाली थाना थाना क्षेत्र के घासपुरा, बांग्लादेश क्षेत्र में भी बुलडोजर चला है। पहले दिन करीब 8 अवैध और अतिक्रमण किए निर्माण पर बुलडोजर चलाया गया है।
ये भी पढ़े- जबलपुर दौरे पर पहुंचे तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा ने दिया राजनीतिक बयान
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…