क्राइम

Anuppur: दोपहिया वाहन चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, 17 दोपहिया वाहन जप्त

अनूपपुर: (Anuppur police got big success) अनूपपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने दोपहिया वाहन चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश किया है।दोपहिया वाहन चोरी के अंतर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश थाना कोतमा की टीम के द्वारा किया गया। बता दे आरोपी के कब्जे से 17 दोपहिया वाहन कीमत लगभग 10,00,000/- रुपए जप्त कर लिया गया है।चोरी की बढ़ती घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधियों चोरी के पूर्व अपराधियों एवं जेल से रिहा होने वाले अपराधियों की नियमित चेकिंग करने हेतु निर्देशित जारी किए गए थे।

  • मुखबिर से वाहन चोरी के एक संदेही के बारे में प्राप्त हुई थी सूचना
  • 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
  • 10 लाख के 17 दोपहिया वाहन जप्त
  • आरोपियों से पूछताछ कर चोरी के संबंध में जानकारी एकत्र करेगी पुलिस
  • कार्यवाही के लिए पुलिस कर्मचारियों को किया जायेगा पुरुस्कृत
  • कार्यवाही में इन लोगों का रहा योगदान

मुखबिर से वाहन चोरी के एक संदेही के बारे में प्राप्त हुई थी सूचना

इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी कोतमा को मुखबिर से वाहन चोरी के एक संदेही के बारे में सूचना प्राप्त हुई। संदेह के आधार पर थाना प्रभारी कोतमा के द्वारा इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेन्द्र सिंह पवार के द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल व थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय बैगा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई।

4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गठित टीम के द्वारा संदेहियों से पूछताछ की गई तो पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि विगत माह सितंबर से जनवरी के मध्य थाना कोतमा एवं जिले के अन्य स्थानों से चोरी हुए 17 दोपहिया वाहनों को 4 आरोपियों विद्यासागर चौधरी पिता रामाधार चौधरी उम्र 30 वर्ष निवासी बुढ़ानपुर थाना कोतमा, धु्रवदास चौधरी पिता बाबूराम चौधरी उम्र 23 वर्ष निवासी धनहर थाना मरवाही, रणधीर चौधरी पिता रामाधार चौधरी उम्र 32 वर्ष निवासी रडगा थाना मरवारी छ.ग. एवं राकेष सिंह भरपच्ची पिता संतोष सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी थाना मरवाही छ.ग. के द्वारा चोरी किया जाना स्वीकार किया गया।

10 लाख के 17 दोपहिया वाहन जप्त

थाना कोतमा के विशेष टीम के द्वारा चोरी के 17 दोपहिया वाहनो होण्डा शाइन, होण्डा ड्रीम योगा, होण्डा लिवो, बजाज प्लेटिना, हीरो स्प्लेंडर, टीवीएस विक्टर, टीवीएस स्टार सिटी, बजाज सिटी100, बजाज डिस्कवर, हीरो एचएफ डीलक्स को जप्त किया गया हैं। जिसकी कुल कीमत ₹10,00,000 है। प्रारंभिक पूछताछ में यह तथ्य सामने आया है कि विद्यासागर चौधरी, धु्रवदास चौधरी, रणधीर चौधरी, राकेष सिंह हैं।इनके द्वारा वाहनों की रैकी कर डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से वाहनों की चोरी दिन में की जाती थी एवं चोरी के वाहनों को अपने रिष्तेदारों के यहा पैसे की आवष्यकता है, बोलकर वाहन रिष्तेदार के घर पर गिरवी रख देते थे।

आरोपियों से पूछताछ कर चोरी के संबंध में जानकारी एकत्र करेगी पुलिस

आरोपियों के पास से 17 वाहनो को कोतमा की पुलिस टीम द्वारा जप्त किया गया है। जिसमें से 06 वाहन कोतमा थाना के है एवं 11 वाहनों के जिले के अन्य थानों के होने की संभावना है। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर के निर्देषन में एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में विषेष टीम गठित की गयी हैं, जो आरोपियों से पूछताछ कर चोरी के संबंध में जानकारी एकत्र करेगी, जिससे चोरी के अन्य वाहनों के बरामद होने की संभावना है एवं पूछताछ के तथ्यों के आधार पर प्राप्त जानकारी एवं प्राप्त साक्ष्य के अनुरुप अन्य व्यक्तियों के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।

कार्यवाही के लिए पुलिस कर्मचारियों को किया जायेगा पुरुस्कृत

आरोपियों का पुलिस रिमांड लिया जा रहा हैै। जिसमें आरोपियों से चोरी के वाहन अन्य किस स्थानों से चुराये गये व इनके अन्य साथीगण कौन है पता लगाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक अनूपपुर ने इस कार्यवाही में सक्रिय भूमिका निर्वहन करने वाले पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों को यथायोग्य इनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

कार्यवाही में इन लोगों का रहा योगदान

संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री जीतेंद्र सिंह पवार के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर श्री अभिषेक राजन के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतमा निरीक्षक अजय बैगा, उनि पुष्पराज सिंह, सलीम खान, सउनि चन्द्रहास, प्रआर राजाराम दहायत,आर. भानुप्रताप, शुभम तिवारी, मनुप्रताप, जितेंद्र मंडलोई, संजय द्विवेदी, आर.चालक दिनेश किराड़े एवं साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र अहिरवार व पंकज मिश्रा का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Divyanshi Singh

Recent Posts

hgjkhjllhjlhjl

asdfsafafafafafaf

20 hours ago

rggsgsgs

sgsgsgsdgsdgsdg

20 hours ago

MP Doctors’s Strike: भोपाल में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, अस्पताल के बाहर लगाई OPD

India News MP  (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…

3 months ago

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, कई जिलों में तेज बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति

India News MP  (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…

3 months ago

Tribal youth Assaulted: सड़क पर युवक ने की आदिवासी व्यक्ति की पिटाई, जूते के फीते बांधने पर किया मजबूर

India News MP  (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…

3 months ago

MP NCL scandal: NCL में भ्रष्टाचार का बड़ा घोटाला, CBI के पुलिस उपाधीक्षक सहित 5 लोग गिरफ्तार

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…

3 months ago