बैतूल: बैतूल में 27 फरवरी को तेल व्यापारी दिनेश अग्रवाल पर हुए जानलेवा वारदात के बाद हुई मौत कि गुत्थी आखिरकार बैतूल पुलिस ने सुलझा ली है। पुलिस के मुताबिक तेल व्यापारी की हत्या 12 वी के छात्र मयूर झरबड़े ने की थी। जो पिछले दिनों तेल व्यापारी द्वारा उसके साथ की गई बेइज्जती से काफी खफा था।
व्यापारी को सबक सिखाने की फिराक में घूम रहा था छात्र
लगभग 1 सप्ताह पहले मयूर की साइकिल तेल व्यापारी की स्कूटी से टकराकर टूट गयी थीं। जिस पर हुए विवाद में मार पीट भी हुई थी। तभी से मयूर दिनेश अग्रवाल को सबक सिखाने की फिराक में घूम रहा था। घटना वाले दिन वह तेल की खाली केन लेकर व्यापारी की दुकान पर पहुंचा और पास में ही पड़ी लोहे की रॉड व्यापारी के जबड़े पर दे मारी। मयूर ने तेल व्यापारी को बुरी तरह लहूलुहान कर दिया था। जिसके इलाज के लिए परिजनों ने उन्हें नागपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था।
सीसीटीवी फुटेज में तेल व्यापारी की स्कूटी का पीछा करते दिखा छात्र
शुक्रवार इलाज के दौरान दिनेश अग्रवाल की मौत हो गयी। एस पी सीमाला प्रसाद ने बताया कि घटना के बाद से पुलिस पूरे मामले के हर पहलुओं की बारीकियों से जांच कर रही थी। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज में मयूर तेल व्यापारी की स्कूटी का पीछा करते देखा गया था। वंही जिस लोहे की रॉड से हमला किया गया था उस पर भी मयूर के फिंगरप्रिंट मिले हैं। इस वारदात में खास बात यह है कि आरोपी मयूर के 12वी के पेपर अभी जारी है। लेकिन बदले की भावना ने उसे मुजरिम बना दिया।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…