India News (इंडिया न्यूज़), Betul Crime: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले से हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां सरकारी स्कूल की एक टीचर ने इंग्लिश न पढ़ पाने के कारण चौथी कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा की बेरहमी से पिटाई कर दी। पिटाई इतनी जोर से की, कि बच्ची के सिर बाल ही उखाड़ दिए। छात्रा के पिता ने टीचर पर गंभीर आरोप लगाते हुए जनसुनवाई में इस मामले की शिकायत दर्ज की है।
बता दें कि बैतूल के आमला विकास खंड के खेडलीबाज़ार के प्रायमरी स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाली चेतना बामने के पिता उमेश बामने ने स्कूल की टीचर पर आरोप लगाया है कि 15 दिसंबर को जब चेतना स्कूल गई और टीचर ने उसे अंंग्रेजी पढ़ने के लिए कहा जब वह नही पढ़ पाई तो टीचर ने उसके बाल ही खींच दिए। टीचर ने मासूम के बाल इतने जोर से खींचे कि उसके बाल ही उखड़ गए।
मासूम ने इस घटना की जानकारी अपने पिता को दी और पिता उमेश बने ने मंगलवार को कलेक्टर की जनसुनवाई में इस पूरे मामले की शिकायत दर्ज की है। जिसके बाद DPC ने इस मामले की जांच के आदेश दिए है।
चेतना का कहना है कि इंग्लिश नहीं आ रही थी, जिसके वजह से मैडम ने बाल खींचकर पिटाई की है। वहीं, बच्ची के पिता उमेश ने अधिकारियों को बताया कि बच्ची ने घर आकर बताया कि साहू मैडम ने बाल खींचकर पिटाई की, जिससे बाल उखड़ गए। इंग्लिश नहीं आती है, इसलिए पिटाई की गई है।
टीचर पूर्णिमा साहू ने लगाए गए आरोपों को निराधार बताया और कहा कि छात्रा का पिता उन्हें परेशान कर रहा है। अभी इस मामले की जांच की जा रही है। इस तरह से मारपीट की गई है तो शिक्षा विभाग के नियमों के खिलाफ है।
ये भी पढ़ें :
Gwalior Crime: शॉपिंग मॉल में बड़ी चोरी, पकड़े गए चोरों से…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…