होम / Damoh Crime: फर्जी पुलिस बनकर बदमाशों ने उड़ा दिए लाखों के गहने, CCTV में कैद घटना

Damoh Crime: फर्जी पुलिस बनकर बदमाशों ने उड़ा दिए लाखों के गहने, CCTV में कैद घटना

• LAST UPDATED : March 3, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),Damoh Crime: दमोह जिले से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दमोह बस स्टेंड पर तीन बदमाशों ने लाखों की ठगी की है। फर्जी पुलिस बनकर युवक के बैग में चेकिंग करने के दौरान लााखों के जेवर निकाल लिए है जिसके बाद पीड़ित ने मामला दर्ज कर लिया है। ये घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

3 बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम 

टीआई आनंद सिंह ने बताया नरसिंहपुर के रहने वाले सुभाष नेमा के साथ यह ठगी हुई है। वह दमोह में अपने रिश्तेदार के घर आए हुए थे। गुरूवार की सुबह बस स्टेंड पर उतरते ही सड़क पर आए जहां तीन युवक उनके पास पहुंचे। पुलिस की वर्दी पहनकर कहा और लोगों की जांच करनी है। पीड़ित सुभाष ने चुपचाप से अपना बैग जांच के लिए दे दिया। उसके बाद बदमाशों ने उनसे गहने उतरवाए और कहा कि कागज में रखकर बैग में रख दो ताकि हम आपकी तलाशी ले लें पीड़ित ने ऐसा ही किया और फिर बदमाशों ने सोने पर हाथ साफ किया।

धारा 420 के तहत केस दर्ज

बदमाशों ने युवक को बैग वापस कर दिया। जब युवक होटल पर खाना खाने पहुंचा और जब बैग चेक किया तो कागज में सोने के गहने की जगह पत्थर रखे हुए थे तब उसे पता चला कि उसके साथ ठगी हुई है। पीड़ित ने थाने पहुंचकर केस दर्ज करवाया। पुलिस ने धारा 420 के तहत केस दर्ज कर लिया और जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इस वारदात का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है जिसमें साफ दिख रहा है क‍ि किस तरह आरोपितों ने नरसिंहपुर निवासी युवक को रोककर बैग की तलाशी लेकर ठगी की घटना को अंजाम दिया है।

ये भी पढ़ें :

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT