होम / Damoh: बिल जमा करने वाली मशीन को तोड़कर की गई लाखों की चोरी

Damoh: बिल जमा करने वाली मशीन को तोड़कर की गई लाखों की चोरी

• LAST UPDATED : March 4, 2023

दमोह: दमोह जिला मुख्यालय पर कोतवाली थाना अंतर्गत किल्लाई नाके पर स्थित मध्य प्रदेश विद्युत मंडल के कार्यालय में करीब ₹350000 की चोरी होने का मामला सामने आया है। किल्लाई नाका स्थित इस कार्यालय में बिजली बिल जमा किए जाते थे और बिजली बिल जमा किए जाने की मशीन को तोड़ कर के यह लाखों की चोरी की गई है।

  • मशीन के लॉक को काटने के बाद दिया गया घटना को अंजाम
  • कर्मचारी को मिले कार्यालय के बाहर के ताले टूटे हुए

मशीन के लॉक को काटने के बाद दिया गया घटना को अंजाम

बता दे कि इस मशीन को एटीपी मशीन के नाम से जानते हैं और चोरों के द्वारा रात के वक्त कार्यालय का ताला तोड़कर एटीपी मशीन के लॉक को काटने के बाद इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना की जानकारी तब लगी जब विद्युत मंडल के कर्मचारी हर दिन की तरह कार्यालयीन समय में ऑफिस पहुंचे।

कर्मचारी को मिले कार्यालय के बाहर के ताले टूटे हुए

कर्मचारी को कार्यालय के बाहर के ताले टूटे हुए मिले। वही एटीपी मशीन काटे जाने के बाद उसमें रखे करीब साडे ₹350000 भी गायब मिले। पुलिस को इस मामले की सूचना बिजली विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई है। वही पुलिस मामले की जांच कर रही है।