India News (इंडिया न्यूज), Dhar: एमपी के धार जिले में एक युवती के अपहरण का मामला सामने आया है। 4-5 युवक उसे PG कॉलेज के सामने से दिनदहाड़े एक कार में अगवा कर के ले गए। कार को इंदौर की ओर जाता देखा गया। पुलिस मामले की जांच में लगी।
जानकारी के मुताबिक धार जिला मुख्यालय पर PG कॉलेज के सामने से दिनदहाड़े एक छात्रा का अपहरण करने का मामला सामने आया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि उमरबन क्षेत्र के करौंदिया की रहने वाली छात्रा ललिता बुंदेला MA 3rd सेमेस्टर की परीक्षा देने इंदौर से धार PG कॉलेज आई थी। कॉलेज के सामने Eco कार में 4 से 5 युवक पहुंचे थे। छात्रा को देखते ही युवको ने उसे जबरजस्ती कार में खींच लिया। घटना की जानकारी लगते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
छात्रा की सहेलियों ने बताया कि वे जब सड़क पर चल रहीं थीं तो इंदौर नाका की ओर से एक Eco कार आई और उसका गेट खोलकर कार में बैठे यूवकों ने हमारे साथ चल रही ललिता बुंदेला को कार में खींच लिया और जबरजस्ती अपहरण कर इंदौर की ओर ले गए। हम सभी ने शोर भी मचाया व उस कार का पीछा भी किया तब तक आरोपी वहां से जा चुके थे। छात्रा की सनसनीखेज अपहरण की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और घटना में छानबीन में लगी है।
Read More: