India News ( इंडिया न्यूज ) Dhiraj Prasad sahu: कांग्रेस से राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के तीन राज्यों के 10 ठिकानों पर आयकर विभाग के द्वारा करोड़ो कैश जब्त किए गए हैं। जिसमें अबतक 50 करोड़ से ज्यादा की गिनती की जा चुकी है। इस गिनती को पूरा होने में अभी दो दिन का वक्त और लग सकता है। जिसके बाद ही कैश का सही आंकड़ा मालूम चल पाएगा। बता दें कि ये छापेमारी झारखंड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल में की गई है।
बता दें कि कांग्रेस के सांसद धीरज प्रसाद साहू के रिश्तेदारो के नाम ओडिसा में बड़े शराब का बिजनेस है। जो पिछले 40 सालों से शराब के कारोबार में है। यह कंपनी बौद्ध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड की साझेदारी फर्म है। कंपनी मूल रूप से झारखंड के लोहरदगा जिले की है।
बता दें कि धीरज साहू तीसरी बार राज्यसभा सांसद बने हैं। इसके अलावा वो चतरा लोकसभा सीट से दो बार कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन उन्हें सफलता नही मिली। धीरज साहू रांची से लेकसभा सांसद भी रह चुके हैं और साथ ही अब लगातार तीन बार से राज्यसभा सांसद हैं। जिसमें वो पहली बार 2009 के उपचुनाव में राज्यसभा सांसद बने, इसके बाद फिर जुलाई 2010 में दूसरी बार और 2018 में तीसरी बार राज्यसभा सांसद बने। वो सांसद के कई समितियों के सदस्य भी रहे हैं।
Read more:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…