डिंडौरी: ईसाई मिशनरी के छात्रावास में यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया था। यौन शोषण करने वालों में स्कूल के फ़ादर, प्रधान , अध्यापक व वार्डन का नाम सामने आया था। बता दें कि आज राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष प्रियंक कानूनगो शिकायतों की जांच करने डिंडौरी पहुचें थें। यहां मिशनरी के छात्रावास और संस्था के दस्तावेजों की जांच की गयी। बता दें कि जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर दोषियों पर कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही साथ प्रशासन द्वारा पीड़ित बच्चियों को दस दस हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की गई है।
राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ने बताया कि नाबालिग बच्चियों के साथ हुए यौन उत्पीड़न के मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आरोपी को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। नाबालिग बच्चियों का नाम सार्वजनिक करने और चरित्र पर कमेंट करने वालों पर कुल सात एफआईआर दर्ज कराई गई है। साथ ही साथ लापरवाह अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है।
भाजपा महिला मोर्चा और भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा ने कलेक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया। वहीं ष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष ज्ञापन सौप कर कार्यवाही की मांग की गयी है।
ये भी पढ़े- रतलाम: रतलाम: बहुचर्चित बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा मामले में कांग्रेस-भाजपा कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज