India News (इंडिया न्यूज), Dog death: एमपी की राजधानी भोपाल में पशुओं से क्रूरता के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे है और एक बार फिर से पशु क्रूरता का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां मिसरोद इलाके में मौजूद एक डॉग सेंटर के कर्मचारियों ने व्यापारी के कुत्ते को फांसी पर लटकाकर उसकी हत्या कर दी। ये पूरी वारदात डॉग सेंटर में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
वैसे जानकरी के मुताबिक बिजनेसमैन निखिल जायसवाल ने सहारा सिटी में अल्फा डॉग ट्रेनिंग एंड बोर्डिंग सेंटर में अपने पालतू डॉग को ट्रेनिंग के लिए छोड़ा हुआ था। जहां काम करने वाले आरोपी रवि कुशवाहा, नेहा तिवारी और तरुण दास ने मिलकर उनके डॉग की हत्या कर दी। जब डॉग के मालिक को उसकी मौत की खबर मिली तो उन्होंने डॉग सेंटर के सीसीटीवी कैमरे की जांच कराई जिसमे तीनों आरोपी डॉग से क्रूरता करते हुए नजर आए। इस वारदात की शिकायत के बाद मिसरोद पुलिस आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई है।
Madhya Pradesh | A pet dog was hanged with a noose around its neck by at least three people at a dog training and boarding centre in Bhopal, leading to its death. Three accused arrested by Police, further investigation is underway. pic.twitter.com/vXpyn8Tis6
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) October 18, 2023
Also Read: Ujjain News: उज्जैन के गरबा पंडाल में पहचान छुपाकर पहुंचा युवक,…