India News (इंडिया न्यूज़), Bribe: बड़वारा कृषि विभाग के विस्तारक अधिकारी संतोष गांठे को जबलपुर लोकायुक्त की टीम ने पांच हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया है। अधिकारी ने फरियादी राघवेंद्र सिंह से खाद बीज के लाइसेंस बनवाने के नाम पर पाँच हजार की रिश्वत मांगी थी। जिसकी बाद फरियादी ने इसकी शिकायत जबलपुर लोकायुक्त से की थी।
बता दें कि फरियादी द्वारा की गई शिकायत के सत्यता की जाँच की गई है। जिसमें फरियादी की शिकायत को सही पाया गया है। जबलपुर की लोकायुक्त टीम ने सोमवार सुबह छापामार कार्रवाई करते हुए बड़वारा में पदस्थ कृषि विस्तार अधिकारी बड़वारा को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है। कटनी सिविल लाइन रेस्ट हाउस में जबलपुर लोकायुक्त की टीम द्वारा जांच कार्यवाही किया जा रहा है।
लोकायुक्त प्रभारी निरीक्षक स्वप्निल दास ने जानकारी देते हुए बताया कि राघवेंद्र सिंह ने बड़वारा में खाद बीज के लाइसेंस बनाने के लिए आवेदन दिया था। जिसके ऐवेज में बड़वारा कृषि विस्तार अधिकारी पंचम गांठे ने राघवेंद्र से रुपयों की मांग की थी। इस बात की शिकायत राघवेंद्र ने लोकायुक्त जबलपुर में की थी। जिसके बाद मामले की सच्चाई जांचने के उपरांत लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने आज कृषि विकास अधिकारी के निवास के समीप छापामार कार्रवाई करते हुए रंगे हाथों 5 हजार की रिश्वत लेते धर दबोचा है। आरोपी कृषि विकास अधिकारी के पास से नगद रुपए जप्त कर लिए गए है। इसके अलावा लोकायुक्त टीम द्वारा कार्यवाही की जा रही है।
Also Read: रायसेन पुलिस ने अंधे क़त्ल का 24घंटे के अंदर किया खुलासा
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…