India News (इंडिया न्यूज़), Bloody conflict over property dispute, मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना से एक चौंका देने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पुरानी रंजिश के चलते एक ही परिवार के तीन लोगों को हत्या कर दी गई। मुरैना के लेपा गांव में हुए इस खूनी संघर्ष में 3 महिला और 3 पुरुषों की हुई मौत, 2 लोगों को जिला चिकित्सालय से इलाज के बाद गंभीरता के चलते ग्वालियर रेफर किया गया है। पुरानी रंजिश और जमीन जायदाद के विवाद को लेकर हुआ खूनी संघर्ष
बता दें कि घटना मुरैना जिले के लेपा गांव की है। शुक्रवार सुबह धीर सिंह आदि ने हथियारों के साथ गजेंद्र सिंह के घर हमला कर दिया था. दरअसल 2013 में घूरे पर कूड़ा डालने को लेकर धीर सिंह तोमर गजेंद्र सिंह तोमर के परिवारों में विवाद हुआ था। उस समय गजेंद्र सिंह के परिवार में से दो लोगों की मौत हुई थी।
फिलहाल तीनों शव को पोस्टमार्टम के लिए लाया जा रहा है। घायलों को जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। जिले के प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने घटना की गंभीरता को देखते हुए अत्यधिक पुलिस बल गांव में भेजा है।