होम / Gold Smuggling: बड़ी चालाकी से की गई सोने की तस्करी, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया आरोपी

Gold Smuggling: बड़ी चालाकी से की गई सोने की तस्करी, एयरपोर्ट पर पकड़ा गया आरोपी

• LAST UPDATED : May 31, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज), Gold Smuggling: इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर एक शख्स को बड़ी चालाकी से की गई सोने की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी शख्स ने मोबाइल फोन चार्जर और ईयरपॉड में करीब 80 ग्राम का सोना छिपाकर रखा था और उसके ऊपर रेडियम की पॉलिश कर दी थी ताकि सोना पकड़ा न जाए।

रेडियम की पॉलिश से छिपाया सोना

सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि मुंबई निवासी मोहम्मद आरिफ गामा शेख शारजाह से इंदौर आ रहा है और वह सोने की तस्करी कर रहा है। जब शेख इंदौर एयरपोर्ट पहुंचा तो उसके पास से चार्जर और ईयरपॉड बरामद किए गए, जिनमें करीब 80 ग्राम सोना छिपा हुआ था। चालाकी से छिपाए गए इस सोने की कीमत लगभग 6 लाख रुपये बतायी जा रही है।

लैपटॉप और फोन भी बरामद (Gold Smuggling)

सीमा शुल्क विभाग के अनुसार, आरोपी शेख के पास से एक विदेशी लैपटॉप और दो महंगे मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि आरोपी ने बहुत ही चालाकी से सोने की तस्करी करने की कोशिश की थी, लेकिन वह नाकाम रहा।

विभाग की सतर्कता से पकड़ा गया आरोपी (Gold Smuggling)

इस घटना से साफ है कि सीमा शुल्क विभाग की सतर्कता के चलते ही आरोपी की चाल नाकाम हो गई। विभाग को गुप्त सूचना मिलने पर ही अधिकारियों ने समय रहते कार्रवाई की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। ऐसे मामलों में विभाग की सतर्कता और जांच अहम भूमिका निभाती है।