होम / Gwalior Crime: बेटे की चाह में पति बना हैवान, पत्नी को ऐसे उतारा मौत के घाट

Gwalior Crime: बेटे की चाह में पति बना हैवान, पत्नी को ऐसे उतारा मौत के घाट

• LAST UPDATED : December 20, 2023

India News(इंडिया न्यूज़), Gwalior Crime: ग्वालियर में एक खौफनाक वारदात हुई जहां एक पति ने बेटे की चाह में अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। आरोपी पति अपनी पत्नी से बेटा चाहता था। लिकन पत्नी को दो बेटियों पैदा हुई थी। जिससे दोनों के बीच काफी समस से विवाद होने लगा। पति पत्नी को मकान में साफ-सफाई करने के लिए ले गया था, जहां उसने अपनी पत्नी का गला घोंट दिया और उसे मृत समझकर बाहर से ताला लगाकर भाग गया।

ये है पूरा मामला (Gwalior Crime)

बता दें कि ग्वालियर शहर में हुरावली इलाके में दशरथ पाल का एक मकान है। वहां मकान खाली होने की वजह से परिवार के सदस्य हफ्ते में एक बार साफ -सफाई करने आते हैं, लेकिन 13 दिसंबर को दशरथ अपनी पत्नी सृष्टि को लेकर घर की सफाई करने के लिए उसे वहां ले गया था। इस बीच दशरथ के छोटे भाई मनीष के मोबाइल पर हुरावली के उनके पड़ोसी का फोन आया और उसने बताया कि किसी महिला के रोने की आवाज अंदर से आ रही है और बाहर से ताला लगा हुआ है।

उसे मृत समझकर बाहर से ताला लगाकर भाग गया। उसकी पत्नी जिंदा थी। जब वहां रोने की आवाज पड़ोसियों ने सुनी तो मकान मालिक के भाई को सूचना दी गई और मकान का ताला तोड़कर उसे हॉस्पिटल में भर्ती किया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बाद में जांच की और पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मृतका के पति पर हत्या का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया।

पीड़िता की इलाज के दौरान मौत

जब वहां जाकर देखा था तो वहां पीड़ित सृष्टि होश में नही थी। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां 14 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की सूचना मिलने पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। साथ ही केस की जांच शुरू कर दी।

रिपोर्ट के आधार पति को किया गिरफ्तार

इस मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के दौरान मिले सबूतों के आधार पर मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया गया। मृतका के भाई ने पुलिस को बताया कि उसकी बहन की शादी को 10 साल हो गए थे। उसने दो बेटियों को जन्म दिया था, लेकिन बेटा नहीं होने पर उसका पति दशरथ उसे बहुत बेरहमी से पीटता था और हत्या से तीन दिन पहले भी उसे काफी पीटा गया था।

ये भी पढ़ें: