होम / Honey Trap: प्रदेश में बढ़ रहा है हनी ट्रैप का मामला, S.I निकला हनीट्रैप रैकेट का लीडर

Honey Trap: प्रदेश में बढ़ रहा है हनी ट्रैप का मामला, S.I निकला हनीट्रैप रैकेट का लीडर

• LAST UPDATED : May 2, 2023

India News (इंडिया न्यूज़),Honey Trap: मध्यप्रदेश के गोविंदपुरा में हनी ट्रैप (Honey Trap Racket) की चलने की सूचना पुलिस को मिली थी। जिसकी जांच पुलिस विभाग (Police department) द्वारा की जा रही थी। इस जांच में सामने आया है कि जिस अधिकारी को इस मामले में जांच करने का आदेश आया था। वो अधिकारी खुद ही इस रैकेट(Racket) का लिडर निकला है। अभी इस मामले में डीसीपी (DCP) जोन 2 श्रद्धा तिवारी द्वारा दोनों पुलिस, एसआई (SI) मुकेश स्थापक और हवलदार (Constable) बृजेंद्र दाहिमा को सस्पेंड कर दिया गया है।

  • अधिकारियों को मिला शोकॉज नोटिस
  • डीजीपी को मिली थी शिकायत
  • जुड़ सकतें हैं कुछ और नाम

क्या होता है हनी ट्रैप (Honey Trap)

हनी ट्रैप का मतलब होता है सोची समझी साजिश करना। हनी ट्रैप करके लोग किसी से सच्चाई निकलवातें हैं। साथ ही साथ इसका इस्तेमाल व्यक्तिगत जानकारी निकालने के लिए की जाती है। इसमें कोई भी इंसान सामने वाले लोग को अनैतिक व अवैधानिक शारीरिक संबंध बनाकर उसे डराता और धमकाता है। इसके बाद इस बात को छिपाने के लिए पैसे का भी डिमांड किया जाता है। अगर कोई पैसे देनें से इंकार कर दें तो निजी फोटो को वायरल करने की धमकी देंते हैं।

Also Read:- अस्थमा दिवस के मौके पर जानें कितना खतरनाक है ये बिमारी

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox