होम / Indore Crime: पकड़ा गया नकली नोट छापने वाला गिरोह, जानिए कैसे हुआ खुलासा

Indore Crime: पकड़ा गया नकली नोट छापने वाला गिरोह, जानिए कैसे हुआ खुलासा

• LAST UPDATED : October 7, 2023

India News(इंडिया न्यूज), Indore Crime, इंदौर: मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने नकली नोट छापने वाले आरोपी के घर पर छापामार कार्रवाई में स्कैनर, प्रिंटर और नोट छापने का काफी सामान बरामद किया है। आरोपी के घर से

बता दें कि इंदौर की अन्नपूर्णा पुलिस ने 100, 200 और 500 के नकली नोट छापकर शहर में कई जगह खपाने का काम करने वाले गिरोह का भंडा फोड़ किया है। अन्नपूर्णा पुलिस ने इस मामले में खुलासा करते हुए 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ये पांचो लोग फर्जी नोट बनाने का काम करते थे। बताया जा रहा है कि आरोपी एक फ्लैट में फर्जी नोट बनाने का काम करते थे।  

अन्नपूर्णा पुलिस ने आरोपी के फ्लैट से नोट प्रिंट करने का प्रिंटर और कागज बरामद किए है। जिनका इस्तेमाल फर्जी नोट बनाने के लिए किया जा रहा था। साथ ही पुलिस ने बताया कि गिरोह के पास करीब 50 लाख रुपए छापने तक की संख्या में पेपर मौजूद था। ये आरोपी बाजार में करीब 20 लाख रुपए के नकली नोट चला चुके हैं। पुलिस आरोपी के गिरोह के बाकी साथियों की तलाश में जूटी है।  

डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया…

इस मामले में जानकारी देते हुए एडिशनल डीसीपी अभिनय विश्वकर्मा ने बताया कि आरोपी एक ही दुकान पर बार-बार नोट को चलाता था। इस कारण से मुखबिर को यह जानकारी लगी और उसने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस द्वारा राजेश बरपेते सहित अन्य साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है। नकली नोट छापने वाला मुख्य आरोपी सरगना बैतूल निवासी राजेश बरपेते है। आरोपी के फ्लैट पर छापामार कार्रवाई में प्रिंटर, स्कैनर और नोट छापने का काफी सामान भी बरामद किया गया है। फर्जी नोट छापने वाला आरोपी इतना शातिर था कि एक सीरीज के नोट छापने के बाद उसे हटा दिया करता था और फिर उसे बाजार में चलाया करता था।  

वीडियो देखकर नकली नोट बनाना सीखा

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी राजेश ने 2020 में खुद को मरा हुआ साबित करने के बाद अपनी एक नई पहचान बना ली। आरोपी राजेश ने अब एक नए नाम अशोक चौहान नाम से फर्जी डॉक्यूमेंट बनाएं और नकली नोट छापने का कारोबार शुरू किया। जब मामले में पुलिस अधिकारीयों ने राजेश से सख़्ती से पूछताछ की तब आरोपी ने बताया कि उसने यूट्यूब पर कई घंटों तक वीडियो देखकर नकली नोट बनाना सीखा है। 

Also Read: MP News: CM शिवराज ने 53 हजार करोड़ की योजनाओं का किया लोकार्पण

MP News: पप्पू, लफंगा, नीच जैसे शब्द नहीं बोल सकेंगे निगम पार्षद, जानिए क्या है पूरा मामला