होम / Jabalpur Crime: गर्भवती पत्नी की हत्या करवाई, खुद का सिर फोड़ा और फिर…

Jabalpur Crime: गर्भवती पत्नी की हत्या करवाई, खुद का सिर फोड़ा और फिर…

• LAST UPDATED : May 7, 2024

India News MP (इंडिया न्यूज़), Jabalpur Crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर में एक शख्स ने अपनी गर्लफ्रेंड को पाने के लिए अपनी गर्भवती पत्नी की हत्या कर दी। इसके लिए उसने बेहद शातिर और क्रूर तरीका अपनाया। पुलिस खुलासे में पता चला कि आरोपी ने अपनी पत्नी की हत्या के लिए 60 हजार रुपये में हत्यारों को सुपारी दी थी। आरोपी ने पत्नी की हत्या करने के बाद उसके शव को कार में रखा और करीब 20 किलोमीटर तक शहर में घूमता रहा। इसके बाद उसने पुलिस को लूट और हत्या की फर्जी कहानी सुनाई। पुलिस ने पति समेत 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें, शनिवार (4 मई) रात जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में डकैती के लिए गर्भवती महिला रेशमा चौधरी की हत्या की सूचना पुलिस को मिली थी। लूट और हत्या की कहानी महिला के पति शुभम चौधरी ने बताई। पुलिस की पूछताछ में आरोपी शुभम चौधरी ने कबूल किया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या रांझी मोहनिया के झुरझुरू नाले के पास की है। इसके बाद वह उसके शव को कार में रखकर अपने ससुराल पहुंच गया।

महिला की हत्या के वक्त उसका डेढ़ साल का बेटा भी मौजूद था

जबलपुर एसपी आदित्य प्रताप सिंह के मुताबिक, आरोपी शुभम चौधरी ने अपनी पत्नी की हत्या की योजना 6 महीने पहले ही तैयार कर ली थी। इसके लिए उसने अपने एक रिश्तेदार समेत 3 लोगों को सुपारी दी थी। सौदा 60 हजार रुपए में तय हुआ और 20 हजार रुपए एडवांस दिए गए। एसपी ने बताया कि पूर्व नियोजित योजना के तहत शनिवार की रात शुभम चौधरी अपनी पत्नी रेशमा के साथ कार से कजरवारा स्थित अपने घर से निकला था।

इस दौरान उसका डेढ़ साल का मासूम बेटा भी उसके साथ था। इसके बाद वह रांझी पहुंचे। यहां से रांझी नई बस्ती निवासी शिब्बू चौधरी, उनके साथी गंगामैया निवासी प्रहलाद गोंड और अनुराग कुशवाह कार में सवार हो गए।

आरोपी शव को कार में रखकर शहर में घूमता रहा।

भाड़े के हत्यारे को कार में लेकर शुभम चौधरी झुरझुरू नाले के पास पहुंचा। यहां मौका देखकर चारों ने रेशमा चौधरी की गमछे से गला घोंटकर हत्या कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी शव को कार में रखकर शहर में घूमते रहे। पुलिस जांच में पता चला कि हत्या के बाद आरोपी पति शुभम कार से रिछाई से करोंदा नाला गया था।

Read More: