कटनी:मध्यप्रदेश के कटनी जिले से एक ख़बर मिली है। बताया जा रहा है कि लोकायुक्त ने एक और रिश्वतखोर को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि पीएम आवास लिस्ट में नाम चढ़ाने के नाम पर रिश्वत मांगी गई थी। जिसे जबलपुर लोकायुक्त की 6 सदस्यीय टीम ने मिलकर छापेमारी कर कार्यवाही को अंजाम दिया है।
बता दें कि इस काम के लिए रिश्वत के पैसों में रकम बड़ी होने के चलते धीरे धीरे रकम देने की बात कही गयी थी। पहली बार में 12 हज़ार रुपए देने की बात तय की गई। जिसके बाद पीड़ित भीम कचेर ने जबलपुर लोकायुक्त में पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई थी। आज जब पहले किस्त को देने का समय आया तभी मौके पर जबलपुर लोकायुक्त ने रिश्वतखोर को गिरफ्तार कर लिया।
इस टीम का नेतृत्व कर रहे निरीक्षक स्वप्निल दास ने बताया की भीम काचेर की शिकायत पर आज बरही नगर परिषद पर रिश्वत लेते बाबू अक्षय जोशी को पकड़ा गया है। कार्यवाही अभी जारी है। इन पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
ये भी पढ़े- नुक्कड़ से खोपड़ी के नाम से लोकप्रिय दिग्गज अभिनेता समीर खखर का निधन