मालवा: मालवा में भारतीय किसान सघं ने गौवंश की तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही व वाहन राजसात की मांग कर हगांमा शुरू कर दिया है। बता दे दियागोवंश की तस्करी कर भाग रहे ट्रक ने एक स्कूली वाहन सहित बाइक को टक्कर मार दी जिससे नाराज ग्रामीणों ने ड्रायवर को पकड़कर धुनाई कर दी और आयशर ट्रक को क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही ट्रक का पीछा करते हुए पहुंचे बडौद पुलिस के साथ वाले वाहन को भी ग्रामीणों ने क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना जिले के ग्राम निपानिया हनुमान की यह है।
दुर्घटना में 3 बच्चो को पहुंची चोट
जानकारी के अनुसार बडौद पुलिस को सुचना मिली थी कि एक आयशर वाहन में गोवंश की तस्करी की जा रही है, जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया जा रहा था। तभी रास्ते मे ग्राम निपानिया हनुमान के समीप ट्रक चालक द्वारा एक स्कूली वाहन सहित 2 बाइक को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में 3 बच्चो को चोट पहुंची। भारतीय किसान सघं ने गौवंश की तस्करी करने वालो के खिलाफ कार्यवाही व वाहन राजसात की मांग कर हगांमा शुरू कर दिया।
वाहन में 30 गोवंश में से 3 गौवंश पाए गए मृत
मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा ड्रायवर को ग्रामीणों से बचाते हुए आपने साथ वाले वाहन में बैठा लिया तो ग्रामीणों ने उसमें भी तोड़फोड़ कर दी। सुचना के बाद बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। गोवंश तस्करों द्वारा ट्रक में सब्जियो के खाली कैरेट के नीचे छुपाकर गोवंश की तस्करी की जा रही थी। वाहन में करीब 30 गोवंश को इतनी बेरहमी से भरा गया कि उनमें से 3 गौवंश मृत पाए गए। मामले में एक आरोपी को पुलिस द्वारा पकड़ा गया है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…