India News (इंडिया न्यूज़),Mandsour Accident, मंदसौर: मध्यप्रदेश के मंदसौर से एक हादसे की खबर सामने आ रही है। जहां सांवरिया मंदिर दर्शन के लिए जा रहे उज्जैन के चार युवकों की कार ट्रोले में घुस गई। इस दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि एक युवक घायल हो गया है। अस्पताल में भर्ती इस शख्स की हालत काफी गंभीर बताई जा रही है।
दरअसल, सोमवार आधी रात महू-नीमच हाईवे पर यह दर्दनाक हादसा हुआ है। पुलिस ने बतया कि कार में सवार होकर संजय, ऋतिक, विजयसिंह और लक्की सांवरिया जी मंदिर दर्शन करने के लिए उज्जैन से जा रहे थे।
मंदसौर से 6 किलोमीटर दूर मुल्तानपुरा फंटे के समीप उनकी कार पीछे से ट्रोले में घुस गई। इस दुर्घटना में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हुई है। जबकि एक युवक लक्की को उपचार के लिए इंदौर रेफर किया गया है। जैसे ही पुलिस को हादसे की खबर मिली जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। पुलिस के मुताबिक ट्रोला चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और ट्रोला चालक को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है।
बता दें कि ट्राली आगे चल रही था। जिसके पीछे कार आ रही थी। मुल्तानपुरा के समीप स्पीड ब्रेकर होने के कारण ट्राली अचानक धीरे हो गयी। इस दौरान कार चालक की तेज गति होने कसे वाहन पर संतुलन नहीं रख पाया। जिसके बाद कार पीछे से ट्रोले में घुस गई। इस दुर्घटना में तीनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा इतना दर्दनाक था कि मृतकों के शव को बड़ी मुश्किल से कार से बाहर निकाले गए।