MP: मध्यप्रदेश के सतपुड़ा टाईगर रिजर्व में साल 2015 में हुए बाघ के शिकार मामले के कुछ आरोपीयों के साथ मुख्य आरोपी भी चीन और सिक्किम में छिपे हुए हैं। जानकारी मिली है कि उसकी प्रेमिका सिक्किम में है। जिसकी मोबाईल कॉल डिटेल से ही पता चला था कि मुख्य आरोपी चीन में है। आपको बता दें कि एसटीआर में बाघ के शिकार मामले में मंगलवार को कोर्ट ने 28 आरोपियों को 7-7 साल की सजा व दस-दस हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है।
मामला 13 जुलाई 2015 का है। इस दिन सतपुड़ा टाइगर रिजर्व में महावत मनीराम और गन्नूलाल गश्ती कर रहे थे। गश्ती के दौरान इन्होंने आठ-दस व्यक्तियों जंगल में प्रवेश करते देखा। जिसके बाद उन दोनों सदस्यों ने इसकी सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी। सूचना मिलते ही सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के अफसर मौके पर पहुंचे, लेकिन इस दौरान आरोपी वहां से भाग निकले थे। लेकिन वहां से बाघ की खाल के साथ कई शिकार के अन्य सामान बरामद हुए थे।
जानकारी मिली है कि इस मामले में 36 आरोपी शामिल थे। जिसके चलते मंगलवार को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रितु वर्मा कटारिया ने 28 आरोपियों को पांच-पांच साल की सजा व दस-दस हजार रुपए के से दंडित किया है। जबकि इन आरोपियों में से तस्कर जेट तमांग सहित पांच अन्य आरोपी फरार हैं। इनके खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी किया गया है।
यह भी पढ़े: liquor ban: 8 साल की बच्ची की मुख्यमंत्री से शराब बंदी को लेकर अपिल, देखे वीडियो
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…