क्राइम

MP: संविदा स्टाफ नर्स पेपर लीक मामले में 7 आरोपी गिरफ्तार, आरोपियों को पुलिस ने रिमांड पर लिया, गिरोह के मुख्य सरगना की तलाश जारी

ग्वालियर: ग्वालियर पुलिस ने संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक मामले में सात लोगों को गिरफ्तार किया है। गुरुवार को सभी को कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने पुलिस की अर्जी को स्वीकार करते हुए तीन आरोपियों को तीन दिन के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया जबकि पांच को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। गिरोह के मुख्य सरगना की अभी पुलिस को तलाश है जो कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है।

बता दें कि नेशनल हेल्थ मिशन मध्यप्रदेश की 7 फरवरी को आयोजित संविदा स्टाफ नर्स भर्ती परीक्षा का पर्चा लीक होने के बाद एग्जाम को निरस्त कर दिया गया है। मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से तीन का रिमांड पुलिस को मिल गया है।

सरगना अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर

पुलिस ने इनसे इनसे पूरे गोरखधंधे के नेटवर्क को लेकर विस्तृत पूछताछ करेगी। साथ ही गिरोह के सरगना को लेकर भी पूछताछ की जाएगी। सरगना अब भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। साथ ही पुलिस ने आरोपियों से बरामद हुए लीक पेपर को मिलान के लिए संबंधित एजेंसी को भेजा है जिसके बाद पता लग सकेगा कि पेपर में कितने क्वेश्चन एक जैसे थे ?

पर्चा बेच रहे थे आरोपी

पुलिस ने सभी आरोपियों के पांच दिन के रिमांड की अर्जी  में लगाई थी लेकिन कोर्ट ने सौरभ तिवारी सहित पांच आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजने के आदेश दिए, जबकि मनीष, दीपू पांडे और धनंजय को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंप दिया। ग्वालियर के एसएसपी अमित सांघी ने बताया कि पुलिस ने डबरा के टेकनपुर स्थित होटल से 33 लोगों को पकड़ा था इनमें से सात आरोपी थे, जो पर्चा बेच रहे थे।

दो आरोपी उत्तरप्रदेश के इलाहबाद के रहने वाले हैं। बाकी दो आरोपी हरियाणा और तीन ग्वालियर के रहने वाले हैं। पुलिस को अभी इनके एक मुख्य साथी की तलाश है जो कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद का रहने वाला है। 

आरोपी को दबोचने के लिए 20 से अधिक की हैं तैयार

आरोपियों से बरामद हुए मोबाइल की भी पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है। पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचने के लिए 20 से अधिक अलग-अलग टीमें तैयार की हैं ताकि मास्टर माइंड को जल्द से जल्द पकड़ा जा सके। उसके पकड़ने के बाद ही पता लग सकेगा कि मुख्य आरोपी द्वारा यह पेपर कैसे प्राप्त किया गया और कौन-कौन लोग इस मामले में इंवॉल्व हैं। पुलिस की अलग-अलग टीमें ग्राउंड लेवल पर काम कर रही हैं और यह भी पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि जिस कंपनी को पेपर तैयार कराने का ठेका दिया गया था उसकी भूमिका क्या है ? 

आरोपियों के पास से मिले हैं कई स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स

सांघी ने बताया कि आरोपियों से बरामद हुए पेपर मिलान के लिए भेज दिए गए पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि जो पेपर लीक हुआ है वह पहली पाली का था या दूसरी पाली का। तलाशी में आरोपियों के पास से कई स्टूडेंट्स के डॉक्यूमेंट्स भी मिले हैं। जो पर्चा लीक मामले में कथित आरोपियों ने गारंटी के तौर पर रखे थे। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि जिन उम्मीदवारों से पर्चे का सौदा हुआ था, उन सभी से टोकन अमाउंट लिया गया था। बकाया राशि एग्जाम के बाद लिया जाना तय हुआ था। पुलिस इस मामले में NHM के अफसरों की भूमिका भी जांच रही है।

Divyanshi Singh

Recent Posts

hgjkhjllhjlhjl

asdfsafafafafafaf

2 weeks ago

rggsgsgs

sgsgsgsdgsdgsdg

2 weeks ago

MP Doctors’s Strike: भोपाल में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, अस्पताल के बाहर लगाई OPD

India News MP  (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…

3 months ago

MP Weather Update: मध्य प्रदेश में मानसून फिर सक्रिय, कई जिलों में तेज बारिश से बाढ़ जैसी स्थिति

India News MP  (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…

3 months ago

Tribal youth Assaulted: सड़क पर युवक ने की आदिवासी व्यक्ति की पिटाई, जूते के फीते बांधने पर किया मजबूर

India News MP  (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…

3 months ago

MP NCL scandal: NCL में भ्रष्टाचार का बड़ा घोटाला, CBI के पुलिस उपाधीक्षक सहित 5 लोग गिरफ्तार

India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…

3 months ago