India News(इंडिया न्यूज़), MP Bank Fraud: मध्य प्रदेश के कटनी जिले में एक बड़ा घोटाला हुआ है। मुंबई के सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की कटनी जिले की शाखा में 8 दिन के अंदर 17 बेरोजगार युवाओं और नाबालिगों के खाते खोले गए। जिसके बाद अगले 15 दिनों में इनमें 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन किया गया। बैंक की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। विशेष टीम का गठन किया गया है।
बैंक सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पांच महीने पहले कटनी जिले की सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में 30 दिसंबर से 6 जनवरी के बीच 17 बेरोजगार युवाओं और नाबालिगों के खाते खोले गए। जिसके बाद अगले 15 दिनों में इनमें 6 करोड़ रुपये से ज्यादा का लेनदेन किया गया। जिसमें से कुछ खाते ऐसे है। जिनसे 2 हफ्ते के अंदर 23 से 81 लाख रुपये तक का लेनदेन हुआ है।
बैंक के वेरिफिकेशन के दौरान इस बात का खुलासा हुआ कि कि जिला मुख्यालय से सटी गैतरा पंचायत के रहने वाले 17 युवाओं और नाबालिग लोगों के खातों से इस तरह का लेनदेन हुआ है। खातेदारों को इसकी जानकारी नहीं थी यह भी बताया जा रहा है कि असीमित और चौंकाने वाले संदिग्ध लेनदेन को देखकर ब्रांच मैनेजर अंकिता गुप्ता गांव में खाताधारकों से मिलने पहुंचीं।
एसपी अभिजीत रंजन ने बैंक के करीब 17 खातों को सीज कर दिया है। साथ ही उन्होंने बताया कि यह प्राथमिक आंकड़ा है। मामले की जांच में इस तरह के खातों और उनसे हुए लेनदेन का आंकड़ा बढ़ भी सकता है। पुलिस गैतरा के रहने वाले संदिग्ध विवेक पटेल की तलाश कर रही है, जिसने ये खाते खुलवाए गए थे। यह बताया जा रहा है कि मामला सामने आने के बाद से विवेक फरार है।
ब्रांच मैनेजर अंकिता गुप्ता ने बताया कि जिन खातों और स्थानों से ट्रांजेक्शन हुए हैं, उसकी पूरी जानकारी मुंबई हेड ऑफिस के साथ पुलिस को सौंप दी गई है। बैंक सूत्रों के मुताबिक, जिन खातों में संदिग्ध लेनदेन होने की बात सामने आई है, उसमें सबसे ज्यादा 81 लाख रुपये का लेनदेन एक 12वीं क्लास के छात्र के एकाउंट से किया गया है। बच्चे के पिता नरेन्द्र पटेल ने कहा कि उनका बच्चा अभी तो बालिग भी नहीं हुआ है। उसके खाते से इतनी बड़ी राशि के लेनदेन से वो सदमें में हैं।
Read More:
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…