होम / MP: भाजपा नेता पर हत्या का आरोप, चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया, युवक को लाठी-डंडों से पहले पीटकर उसके ऊपर चढ़ाई कार

MP: भाजपा नेता पर हत्या का आरोप, चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया, युवक को लाठी-डंडों से पहले पीटकर उसके ऊपर चढ़ाई कार

• LAST UPDATED : December 23, 2022
इंडिया न्यूज, सागर (Sagar -Madhya Pradesh)
MP: सागर मकरोनिया थाना क्षेत्र के बटालियन रोड स्थित एक होटल के पास चुनावी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। जिसके बाद एक युवक को पहले लाठियों से पीटा गया और फिर उसके ऊपर से कार दौड़ा दी गई। मारपीट में घायल जगदीश को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मामले में पुलिस भाजपा नेता मिश्री गुप्ता तथा उनके परिवार के सदस्यों सहित सात लोगों पर हत्या व अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार रात प्रकाश डेयरी में काम करने वाले शंकरगढ़ निवासी जगदीश पिता पूरन को भाजपा नेता मिश गुप्ता तथा उनके परिजनों सहित सात लोगो ने बटालियन रोड पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया।
यह भी पढ़े: Sonu Sood: सोनू सूद सपत्नी पहुंचे महाकाल मंदिर, किया विशेष पूजन अभिषेक

हमले में घायल जगदीश के ऊपर वाली छत ने कार चढ़ा दी। गंभीर रूप से घायल जगदीश को जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसी विवाद को लेकर नगर स्वीकृत चुनाव में हुई रंजिश बताई जा रही है। विवाद के बाद दोनों पक्षों के काफी संख्या में लोग मकरोनिया मार्ग पर जमा हो गए है।

घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों पक्षों को शांत कराया। पुलिस ने भाजपा नेता मिश्री गुप्ता उसके परिवार के सदस्यों सहित सात अन्य लोगों पर मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने अलग-अलग टीमों को बनाकर कई जगहों पर भेजा है मृतक का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय में कराया जा रहा है।
मकरोनिया में भाजपा नेता द्वारा की गई युवक की हत्या के मामले में मृतक के परिजनों ने मकरोनिया चौराहे पर चक्का जाम कर दिया है सैकड़ों की संख्या में लोग यहां पर इकट्ठा हो गए हैं। प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं होटल गिराने की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़े: MP: दबंगों ने अंतिम संस्कार करने से रोका, अर्थी को करना पड़ा 5 घंटे का इंतजार

Connect With Us : Twitter Facebook