India News (इंडिया न्यूज़), MP Crime, खंडवा: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले की तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में एक नाबालिग बच्ची से होने वाली हैवानियत का मामला सामने आया है, जो उज्जैन वाले मामले जैसा है। मासूम बच्ची को 2 दिन तक बंधक बनाकर रखा गया और अब उसके साथ हुई इस दरिंदगी के मामले में पुलिस ने आरोपी ऑटो ड्राइवर जावेद मंसूरी को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि बच्ची की मां की मानसिक स्थिति ख़राब है और उसके पिता की मौत हो चुकी है। उसके खाने पीने का लालच देकर आरोपी ने उसे अपने साथ लेकर गया था। लोगों ने आरोपी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है और एक संगठन ने थाने में कार्रवाई के लिए ज्ञापन भी दिया है।
पुलिस ने मासूम को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है, और बताया जा रहा है कि बच्ची की मां मानसिक रोगी है और उसके पिता नहीं हैं। इस सदमे के बावजूद, समाज का एकजुट होने का संकेत है क्योंकि यहां के लोग दोषी को सजा दिलाने के लिए सजग हैं।
खंडवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मामले को गंभीरता से लिया है और आरोपी को सजा दिलाने के लिए सबूत जुटाने का काम शुरू किया है। खंडवा पुलिस अधीक्षक सत्येंद्र कुमार शुक्ल ने मामले के बारे में जानकारी सांझा करते हुए कहां कि एडिशनल एसपी ग्रामीण को मामले की जांच सौंपी गई है और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे है और कारवाई में कोई कस्र नहीं छोड़ी जाएगी।
Also Read: MP News: CM शिवराज ने चला आखिरी दांव, मैहर और पांढुर्णा को नया जिला बनाने के आदेश जारी
MP Train: जबलपुर Vande Bharat Express पर हुआ पथराव, जांच में जुटी RPF