होम / MP Crime: घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी छात्रा, खेत में मिला शव, जानें पूरा मामला

MP Crime: घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी छात्रा, खेत में मिला शव, जानें पूरा मामला

• LAST UPDATED : January 9, 2024

India News(इंडिया न्यूज़),MP Crime: एमपी के खरगोन जिले के एक गावं में कॉलेज में पढ़ने वाली एक छात्रा का शव मिलने से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 20 साल की युवती का शव संदिग्ध हालत में कुछ ही दूरी के एक खेत से बरामद हुआ, जहां टमाटर की फसल लगी हुई थी। छात्रा के शव के साथ कंधे पर उसका बैग भी टंगा था। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजन को सौंप दिया है। इस मामले में पुलिस जांच में जूटी है।

ये है पूरा मामला 

परिजनों के मुताबिक, 20 साल की छात्रा अनीता घर से कॉलेज जाने के लिए निकली थी, लेकिन घर वापस नही लौटी। शव मिलने के बाद छात्रा के परिजन और ग्रामीण हत्या की आशंका जता रहे हैं। पुलिस सभी पहलुओं को लेकर मामले की जांच में जुटी है। पुलिस टीम ने घटनास्थल का भी मौका मुआयना किया है। उसके बाद छात्रा की मौत की जांच करने के लिए टीम गठित कर दी गई है।

मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी एडिशनल एसपी तरुणेंद्र बघेल ने बताया कि सेगांव में एक 20 साल की बालिका का शव कल एक टमाटर के खेत में मिला है। जिसे लेकर थाना ऊन में मर्ग पंजीबद्ध कर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम किया गया है। पुलिस इस मामले में जांच में जूटी है।

ये भी पढ़ें :