India News MP ( इंडिया न्यूज), MP Crime: छतरपुर जिले के चंदला थाना क्षेत्र के रावपुर गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें तीन बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की उम्र क्रमशः आठ, पांच और चार वर्ष थी, जिनमें दो सगे भाई भी शामिल थे। सभी बच्चे गांव के रतन तालाब में नहाने गए थे लेकिन वापस नहीं लौटे।
खेलने गए थे बच्चे
विजय (8), केशरीलाल (4) और रितिक (5) दोपहर में घर से खेलने के लिए निकले थे। जब काफी देर तक वे वापस नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान उनके कपड़े तालाब के किनारे मिले। इसके बाद टॉर्च की रोशनी में तालाब में उनके शव दिखाई दिए।
तालाब में मिले शव
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से तालाब से तीनों बच्चों के शव बाहर निकाले और उन्हें चंदला अस्पताल ले जाया गया। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।
गांव में मातम का माहौल (MP Crime)
इस दुखद घटना से पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। रितिक के पिता स्वामीदीन ने बताया कि वह दोपहर 2 बजे खाना खाकर दो अन्य बच्चों के साथ खेलने गया था। शाम तक नहीं लौटने पर उसकी तलाश शुरू की गई, लेकिन तीनों की लाशें तालाब में मिलीं।
पुलिस ने बताया कि इस घटना की विस्तृत जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई की जाएगी। बच्चों की एक साथ मौत से पूरे इलाके में हाहाकार मचा हुआ है।
Also Read: