India News (इंडिया न्यूज़), MP News: दमोह जिले के जबेरा ब्लॉक में ग्रामीण बैंक के मैनेजर पर महिला कर्मचारी ने आरोप लगाए है। साथ ही पुलिस ने शिकायत दर्ज की है। अभी पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। शाखा प्रबंधक की तलाश की जा रही है और उनके बयान भी दर्ज किए जायेंगे।
बता दें कि बैंक की महिला कर्मचारी ने बताया कि मैनेजर अक्सर शराब के नशे में रहते हैं और जब भी मैनेजर के पास काम लेकर जाते हैं वो मैनेजर उनके साथ अभद्रता, गाली गलौज और अश्लील शब्द बोलता है। कई दिनों से परेशान कर दिया है, इसलिए आज पुलिस में शिकायत दर्ज की है। महिला कर्मचारी ने पुलिस को बताया कि वो मध्यांचल ग्रामीण बैंक की बैंकिंग सेवा को घर-घर पहुंचने का काम करती है।
साथ ही महिला कर्मचारी ने बताया कि जब वो कुछ महिलाओं को लेकर शाखा प्रबंधक के पास पहुंची, तो वो नशे की हालत में धुत थे। उन्होंने महिलाओं से अभद्रता गाली-गलौज की, अश्लील शब्द भी कहे। जबेरा थाना प्रभारी विजय अहिरवार ने बताया कि महिला कि शिकायत पर तत्काल एक्शन लेने के लिए शाखा मैनेजर की तलाश के लिए पुलिस को भेजा गया था, लेकिन शाखा प्रबंधक बैंक में नहीं मिले। उनकी तलाश की जा रही है और उनके बयान भी दर्ज किए जायेंगे।
Read More: