India News MP (इंडिया न्यूज़), NCB Seized Drugs: नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की इंदौर जोनल टीम ने मध्य प्रदेश के सागर जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। गुरुवार और शुक्रवार की मध्यरात्रि को लखनादौन-ललितपुर रोड (NH-26) के तीतरपानी टोल प्लाजा पर एक ट्रक से 170 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
NCB इंदौर के जोनल डायरेक्टर रितेश रंजन ने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर यह कार्रवाई की गई। ट्रक की तलाशी के दौरान गांजा मछली के चारे के बोरे के नीचे छिपाकर रखा हुआ मिला। यह खेप महाराष्ट्र के देवगांव से उत्तर प्रदेश के अयोध्या जा रही थी।
Also Read: Indore Crime: करोड़ों का गांजा पकड़ा गया, पुलिस ने किए बड़े खुलासे
इस साल यह NCB इंदौर इकाई की 11वीं बड़ी जब्ती है। 2024 में अब तक टीम ने लगभग 9.5 करोड़ रुपये मूल्य की 3000 KG से ज्यादा ड्रग्स जब्त की हैं। फरवरी में कटनी जिले में 1326 KG और जनवरी में बैतूल में 154.895 KG गांजा पकड़ा गया था।
NCB लगातार मादक पदार्थों की तस्करी रोकने के लिए प्रयासरत है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और ट्रक को जब्त कर लिया गया है। अधिकारियों का मानना है कि यह गिरफ्तारी एक बड़े नशा तस्करी नेटवर्क का खुलासा कर सकती है।
Also Read: