होम / Neemuch: बैंक से साढ़े छह करोड़ रुपये का गबन करने वाला डिप्टी मैनेजर गिरफ्तार

Neemuch: बैंक से साढ़े छह करोड़ रुपये का गबन करने वाला डिप्टी मैनेजर गिरफ्तार

• LAST UPDATED : March 2, 2023

नीमच: एचडीएफसी बैंक नीमच शाखा में 6 करोड़ 50 लाख का गबन कर फरार हुए आरोपी डिप्टी मैनेजर को केंट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज आरोपी को कोर्ट में पेश कर रिमांड मांगा है। दरअसल बीते दिनों बैंक मैनेजर द्वारा थाने पर लिखित में शिकायत की गई थी कि बैंक के डिप्टी मैनेजर रितेश ठाकुर द्वारा बैंक में जमा होने वाली राशि साढ़े 6 करोड़ रुपये की हेराफेरी की और फरार हो गया। रितेश रोजाना कैश डिपॉजिट मशीन से निकालकर बैंक में पूरा पैसा नहीं जमा कराते हुए कुछ पैसा अपने पास रख लेता था। यह सिलसिला पिछले एक-दो साल से चल रहा था।

  • आरोपी रितेश ठाकुर को नीमच के समीप गांव से किया गिरफ्तार
  • आरोपी लगातार बच रहा था पुलिस की नजर से
  • कैश डिपॉजिट मशीन में जमा राशि निकालकर रख लेता था डिप्टी मैनेजर
    जब बैंक में नुकसान की जानकारी मिली तो ऑडिट किया गया तब पता लगा करीब साढे़ छह करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया। हालांकि बैंक ने करीब डेढ़ करोड़ की रिकवरी कर ली है। लेकिन इसके बाद आरोपी गायब हो गया।
    पुलिस ने गिरफ्तार रितेश से 20 लाख रुपये नगदी ओर एक कार बरामद की है। आरोपी से आगे की पूछताछ जारी है। इसमें और भी कुछ खुलासा होने की संभावना है।