निवाड़ी: निवाड़ी में चोरों के हौसले बुलंद हो गए है। विगत महीनों में हुई चोरियां के मामले में चोरों की अभी जमानत भी नहीं हुई है और नए चोर फिर सक्रिय हो गए है। पहला मामला निवाड़ी के वार्ड नम्बर सात का है, जहां नगर परिषद कर्मचारी के घर पर चोरों ने धावा बोलते हुए अलमारी में रखी नगदी पर हाथ साफ कर गए। वहीं दूसरी घटना मरई माता रोड पर स्थित एक मकान की है। यहां से चोर नगदी और मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर गए। दोनों मामलों में पुलिस अज्ञात चोरों की तलाश में जुटी है। पहले मामले में निवाड़ी के वार्ड नम्बर सात में रहने वाले राजेंद्र सिंह दांगी के घर पर शुक्रवार शनिवार की दरमियानी रात में 1 से 2 के बीच छह चोरों ने धावा बोला।
राजेंद्र सिंह दांगी नगर परिषद निवाड़ी में बाबू के पद पर पदस्थ है। उनके घर में देर रात छह चोरों ने मेन गेट का ताला तोड़ा और अंदर प्रवेश कर अलमारी का भी ताला तोड़कर उसमें रखे 60 हजार 500 रूपयों पर हाथ साफ कर फरार हो गए।
तीन मोटरसाइकिल पर छह लोग देखे गए थें घर के बाहर
दांगी कल दोपहर को ही बैंक से केश निकाल कर लाए थे और अलमारी में रखे थें। पड़ौस में रहने वाले कुछ लोगों ने बताया कि रात को एक से दो के बीच तीन मोटरसाइकिल पर छह लोग उनके घर के बाहर देखे गए थें, जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि वही चोर थें। राजेंद्र सिंह दांगी ने बताया कि वह रात करीब नौ बजे अपने पुराने मकान पर चले गये थे और वहीं रात रुक गए थें। मकान सूना देख चोरों ने घटना को अंजाम दिया है। मामले की सूचना निवाड़ी पुलिस को दी गई जिस पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह यादव ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर चोरों का पता लगाने के प्रयास में जुट गई हैं।
हजारों की नगदी और मोटरसाइकिल लेकर चोर हुए फरार
वहीं दूसरी घटना देर रात मरई माता रोड की है। यहां एक मकान में चोरों ने सेंधमारी करते हुए हजारों रुपए की नकदी सहित मोटरसाइकिल पर हाथ साफ कर दिया। जानकारी के अनुसार मुडारा रोड पर निवासरत दीपक कोरी एक शादी समारोह में परिवार सहित गए हुए थे। देर रात चोरों ने उनके घर के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और हजारों रुपए की नगदी और डीलक्स मोटरसाइकिल अपने साथ ले गए। दीपक कोरी जब सुबह के समय अपने घर वापस पहुंचा तो ताला टूटा हुआ पाया। मामले की सूचना निवाड़ी पुलिस को दी गई, जिस पर थाना प्रभारी सुरेन्द्र सिंह यादव ने पुलिस बल के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर चोरों का पता लगाने के प्रयास में जुट गई हैं।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…