पन्ना: पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को जबलपुर हाई कोर्ट से जमानत मिली है। राजा पटेरिया के जमानत पर कांग्रेसियो ने जुगल किशोर मंदिर के बाहर मिठाई खिला कर और पटाखे फोड़ कर जश्न मनाया। बता दे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कथित आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में गिरफ्तार दिग्गज कांग्रेसी नेता एवं पूर्व मंत्री राजा पटेरिया को आज मध्यप्रदेश की जबलपुर हाईकोर्ट बैंच के जस्टिस ने जमानत दे दी है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का था मामला
कोर्ट ने उन्हें 1 लाख रुपए के मुचलके पर जमानत दी है, इससे पहले राजा पटेरिया की जमानत याचिका अलग-अलग कोर्ट से खारिज हो चुकी थी, गौरतलब है कि पूर्व मंत्री पटेरिया करीब दो महीने से जेल में बंद हैं, और उनके खिलाफ पवई पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर दिए गए बयान पर मामला दर्ज किया था, जिसपर हाईकोर्ट में पूर्व मंत्री राजा पटेरिया की ओर से सीनियर एडवोकेट शशांक शेखर द्वारा पैरवी की गई थी।
समर्थको ने बताई इसे सच्चाई की जीत
जिसको परिणामस्वरूप अब उन्हे जमानत मिल गई है, और उनके समर्थक अब इसे जश्न की भांति मना रहे है तथा इसे सच्चाई की जीत बता रहे है आज कांग्रेसियों ने जुगल किशोर मंदिर के बाहर पटाखे फोड़ कर मिठाई बांट कर ढोल नगाड़ों के साथ जश्न मनाया।