देवास : देवास से मर्डर का ऐसा मामला सामने आया है जिसे जान कर आप भी हैरान हो जायेंगे। जी हां 13 फरवरी को एक प्रॉपर्टी ब्रोकर का एक्सीडेंट हो गया था जिसमें ब्रोकर की जान चली गयी थी। लोगों को यह एक्सीडेंट लग रहा था। लेकिन लोग हैरान रह गए जब उन्हे पता चला यह एक प्लांड मर्डर है। जी हां इस हत्या के लिए 5 लाख की सुपारी दी गई थी।
पुलिस ने हत्या में शामिल 5 आरोपीयों को गिरफ्तार कर लिया है और घटना में इस्तमाल 2 आयशर,1 कार और 1 बाइक भी जप्त कर लिया है। बता दे देवास SP डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा किया।
· परिजनों की शंका पर पुलिस ने खंगाले करीब 1200 CCTV
· मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने बनाई थी 8 विशेष टीम
· मृतक महेन्द्र पटेल का घर से किया गया था पीछा
· क्राइम पेट्रोल देखकर हत्याकांड को दिया अंजाम
परिजनों की शंका पर पुलिस ने खंगाले करीब 1200 CCTV
देवास में सोमवार 13 फरवरी को भोपाल रोड़ पर खटाम्बा के निकट एक बाइक सवार व्यक्ति की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई थी। परिजनों की शंका पर पुलिस ने करीब 1200 CCTV खंगाले। जिसमें फिल्मी अंदाज में बाइक सवार को टक्कर मारकर मौत के घाट उतारने की कहानी सामने आई।
मामले का खुलासा करने के लिए पुलिस ने बनाई थी 8 विशेष टीम
दरअसल सोमवार को भोपाल रोड़ पर ग्राम खटाम्बा के पास सडक दुर्घटना में प्रॉपर्टी और दूध कारोबारी महेन्द्र पिता नारायण पटेल उम्र 47 वर्ष निवासी सुमराखेड़ी, भौरांसा की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस जाँच के दौरान मृतक के परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की गई तो परिजनों के द्वारा हत्या होने की आशंका व्यक्त की गई थी।
मृतक के परिजनों के बयान और पुलिस जाँच के तथ्यों को देखते हुए पुलिस थाना बैंक नोट प्रेस ने धारा 302,120 B,34 IPC के तहत केस दर्ज कर इस सनसनीखेज मामले का खुलासा करने के लिए 8 विशेष टीम बनाई थी। पुलिस टीम ने देवास शहर, इन्दौर- भोपाल बायपास , मक्सी बायपास, होटल , ढाबे , टोल नाके सहित निजी संस्थानों के करीब 1200 सीसीटीवी फुटेज खंगाले।
मृतक महेन्द्र पटेल का घर से किया गया था पीछा
प्रेस कॉन्फ्रेंस में सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए SP डॉक्टर शिव दयाल सिंह ने मीडिया को बताया कि एक्सीडेंट वाले दिन एक मोटर साइकिल पर दो व्यक्तियों के द्वारा मृतक महेन्द्र पटेल का बजरंगबली नगर स्थित उसके घर से पीछा किया गया।
आयशर वाहन के चालक को मृतक के घर से निकलने की सूचना भी दी गई। 02 मिनी ट्रक/आयशर वाहन ने भोपाल रोड़ पर मृतक की मोटर साइकिल का पीछा किया। और फिर ग्राम खटाम्बा के आगे पीछे से महेन्द्र पटेल को टक्कर मारकर उसकी हत्या कर दी।
क्राइम पेट्रोल देखकर हत्याकांड को दिया अंजाम
मृतक को मुख्य आरोपी श्यामलाल कुमावत ने जमीन के एक सौदे के चलते रास्ते से हटाने के लिए हत्याकांड की साजिश रची थी। आरोपी ने क्राइम पेट्रोल जैसे धारावाहिकों को देखकर हत्याकांड को अंजाम दिया ताकि मर्डर एक एक्सीडेंट ही लगे। इसके लिए भौरांसा निवासी मुख्य आरोपी श्यामलाल कुमावत ने 5 लाख ₹ की सुपारी भी दी थी।
पुलिस ने श्यामलाल के अलावा आरोपी जितेन्द्र राजपूत निवासी भौंरासा, संजय खारोल निवासी भौरांसा, कालूराम वर्मा निवासी भौरांसा और अखिलेश प्रजापत निवासी ग्राम नीलबड़,आष्टा को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि एक आरोपी अब भी फरार है।
यह भी पढ़ें- https://indianewsmp.com/madhya-pradesh/an-unknown-person-threw-two-bombs-at-rani-durgavati-university-in-jabalpur/
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…