बता दें कि मध्यप्रदेश के रायसेन जिले के पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बीते 26 मार्च को रायसेन जिले के गैरतगंज के जनपद पंचायत कार्यालय में पदस्थ क्रांति चौधरी के सूने आवास से चोरो ने 50 तोला सोना 2 किलो चांदी और डेढ़ लाख रुपए नगद चोरी कर लिया था। जिसके अपराधियों को पुलिस ने महज 5 दिन के अंदर किया गिरफ्तार कर लिया है।
इस मामले में पकड़े गए आरोपी इमरान पेशेवर चोर है। इसके उपर कई मामले दर्ज है। साथ ही साथ कई मामलों में जेल की हवा भी खा चुका है। वहीं फरियादी ने पुलिस टीम को इस जीत के लिए 31हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया है।
पुलिस अधीक्षक विकास कुमार शाहवाल ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि चोरी किए समान को चोरों ने बेगमगंज के पास जंगल में गाड़ दिया था। जिसे वरामद कर लिया गया है। साथ ही चोर को भी हिरासत में ले लिया गया है।