रतलाम: रतलाम पुलिस ने वाहनों से बैटरियां चुराकर कबाड़ी को बेचने वाले चोर गिरोह को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए चोर गिरोह के कब्जे से 13 बैटरियां और मोटरसाइकिलें जब्त की गई है। जब्त की गई सामग्री की कीमत लगभग ढाई लाख बताई जा रही है।
पुलिस को लगातार जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में घरों के बाहर खड़े वाहनों से बैटरियां चोरी होने की शिकायत मिल रही थी। जिसके बाद पुलिस ऐसे चोरों की तलाश कर रही थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा के निर्देश पर एसडीओपी ग्रामीण के नेतृत्व में थाना प्रभारी बिलपांक ओ.पी.सिंह के साथ टीम गठित कीया गया। पुलिस ने चोरी में संलिप्त पूर्व के अपराधियो पर भी नजर रखी गई।
मंगल बामनिया निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम एवं नईम रहमान खान निवासी होमगार्ड कालोनी रतलाम पर संदेह व्यक्त किया। जिसके आधार पर दोनो संदेहियो से पूछताछ की गई।
आरोपी ने इसके बाद अपने जुर्म को कबूल किया है। आरोपियों ने पूछताछ में यह भी बताया की वो बैटरी चोरी करने के बाद रतलाम के कबाड़ी रोहित गुजराती काटजू नगर रतलाम को बैच देते थे। आरोपियों की निशानदेही पर अन्य आरोपी रोहित गुजराती को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 13 बैटरियां एवं घटना में प्रयुक्त की गई मोटर साईकल जब्त की गई है।
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Doctors’ strike: कोलकाता में 8 अगस्त को एक ट्रेनी…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP Weather Update: मध्य प्रदेश में एक हफ्ते के ब्रेक…
India News MP (इंडिया न्यूज़), Tribal youth Assaulted: इंदौर में एक शर्मनाक घटना सामने आई…
India News MP (इंडिया न्यूज़), MP NCL scandal: मध्य प्रदेश के सिंगरौली में नॉर्दर्न कोलफील्ड्स…