रतलाम: रतलाम में बीती रात एक बार फिर जमकर चाकू चले हैं इस चाकूबाजी में एक 20 वर्षीय युवक की जान चली गई जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे ईलाज के लिए इंदौर रैफर किया गया है। इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे युवा
बता दे मामला रतलाम के दीनदयाल नगर का है जहां कुछ युवा मिलकर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे। इसी दौरान आपस में ही इन युवाओं के बिच विवाद शुरू हो गया और देखते-देखते बात हाथापाई और मारपीट तक जा पहुंची। इस दौरान कुछ युवाओं ने चाकू भी निकाल लिए और एक दूसरे पर हमला कर दिया । इस हमले में 20 वर्षीय एक युवक की जान चली गई जबकि उसका दूसरा साथी घायल हो गया।
आसपास के लोगों की मदद से घायलों को ले जाया गया अस्पताल
आसपास के लोगों की मदद से घायलों को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां 20 वर्षीय युवक ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। घटना की सूचना पर मामूली तनाव की स्थिति भी पैदा हो गई थी। जिसके बाद शहर के तीनों थाना क्षेत्रों के पुलिस बल जिला अस्पताल पहुंचे और लोगों को अस्पताल से समझा कर रवाना करवाया।
शहर में बीते कुछ महीनों में चाकूबाजी की घटनाएं हो गई है आम
दरअसल शहर में बीते कुछ महीनों में चाकूबाजी की घटनाएं आम हो गई है जिसमें सीधे तौर पर पुलिस जिम्मेदार है । जिसने चौक चौराहों पर होने वाली चैकिंग को लगभग खत्म कर दिया है। चैकिंग के दौरान कई बार हथियार सहित कई युवा गिरफ्तार किए गए हैं, जिससे ऐसी वारदातो में कमी आई थी। लेकिन बीते दिनों में रतलाम शहर में चाकूबाजी कि घटनाएं लगातार बढ़ी है।